स्पेशल एनकाउंटर से गणेश गुप्ता की धमाकेदार एंट्री
बचपन से अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना साकार करते हुए गणेश गुप्ता भोजपुरी फिल्म स्पेशल एनकाउंटर सिने जगत में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं, वह सिंघम अवतार में। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के मूल निवासी माध्यम परिवार से ताल्लुकात रखने वाले गणेश का दिल्ली में स्वयं का व्यवसाय है। करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने कई सारे भोजपुरी लोकगीत की मेकिंग की और अब कुछ ही दिन में बतौर निर्माता व अभिनेता उनकी पहली भोजपुरी फिल्म स्पेशल एनकाउंटर रिलीज होने वाली है।
जिसमें वे नायक हैं और फिल्म के वे निर्माता भी हैं। वे फिल्म को लेकर काफी उत्सुक भी हैं। फिल्म स्पेशल एनकाउंटर आपराधिक पृष्ठभूमि पर बनी एक ऐसी फ़िल्म है, जिसे देखकर दर्शकों को लगेगा कि यह उनके आसपास की घटना पर आधारित है।उल्लेखनीय है कि अमन फ़िल्म सिने विजन के बैनर तले बनी स्पेशल एनकाउंटर के निर्माता गणेश गुप्ता और नंदलाल यादव हैं जबकि निर्देशक जाने माने कोरियोग्राफ़र अरुण राज हैं।
फ़िल्म के लेखक रमेश गुप्ता हैं। फ़िल्म में फ़िल्म में कुल आठ गाने हैं जिनके संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, आज़ाद सिंह और जाहिद अख़्तर। छायांकन आर आर प्रिंस, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है और नृत्य निर्देशक ख़ुद निर्देशक अरुण राज हैं। मुख्य भूमिका में राकेश मिश्रा, गणेश गुप्ता ऋतु सिंह, सीमा सिंह, रेखा मेवाड़ा, देव सिंह, राजेश यादव, सुनील यादव, निवेश त्रिपाठी और अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में है।
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: bhojpurimedia.net/ganesh-gupta-special-encounter/ […]
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: bhojpurimedia.net/ganesh-gupta-special-encounter/ […]