गायक के उतार चढ़ाव की कहानी ” मीरा का मोहन “
गायक से अभिनेता बने प्रमोद प्रेमी की अगली फिल्म मीरा का मोहन की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विभिन्न लोकेशन पर चल रही है । बी 4 यू मोशन पिक्चर्स की इस फ़िल्म का निर्माण हाई आई क्यू एंटरटेनमेंट कर रही है । इस फ़िल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह व अरविंद अग्रवाल है जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है अजय झा ने ।फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी के साथ काजल यादव, प्रकाश जैस, खुशबु झा, श्रद्धांजलि यादव , रजनीश पाठक और विनोद मिश्रा व अनूप अरोड़ा जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल है । प्रमोद प्रेमी ने बताया कि फ़िल्म में वे और काजल यादव दोनों ही गायक की भूमिका में हैं जिन्होंने जमीन से उठकर आसमान की बुलंदी को हासिल किया लेकिन हर इंसान का वक़्त एक जैसा नहीं होता और जब वक़्त बदला तो शुरू हुई एक और संघर्ष । निर्देशक अजय झा ने बताया की लेखक अरबिंद तिवारी ने कहानी का ताना बाना काफी अच्छे तरीके से बुना है ।
चूंकि फ़िल्म गायक की रियल कहानी के इर्द गिर्द घूमती है इसीलिए फ़िल्म का संगीत पक्ष भी काफी अच्छा बना है जिसे सजाया है ओम झा ने । फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं हरीश सामंत जबकि कार्यकारी निर्माता हैं सुभाष चव्हाण । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा लखनऊ के टॉप सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर में से एक यू एन एन मीडिया के पास है । आपको बता दें कि बी 4 यू मोशन पिक्चर्स ने संदीप सिंह के नेतृत्व में साफ सुथरी पारिवारिक फिल्मों के निर्माण का बीड़ा उठाते हुए अभी तक 30 से भी अधिक फिल्मों का निर्माण किया है और निरंतर निर्माण जारी है । मीरा का मोहन भी अश्लीलता से परे एक साफ सुथरी फ़िल्म होगी ।
Add Comment