News Politics

हमारा लक्ष्य 50 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ना है : मुकेश सहनी

उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी, कैंडिडेट के नाम की घोषणा जल्द, 28 को होगा नामांकन
उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी, कैंडिडेट के नाम की घोषणा जल्द, 28 को होगा नामांकन

उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी वीआईपीकैंडिडेट के नाम की घोषणा जल्द, 28 को होगा नामांकन

 

पटना, 25 सितंबर 2019: बिहार में होने वाले उपचुनावों में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी ने अपने उम्‍मीदवार उतारने और 28 सितंबर को नामांकन की घोषणा कर दी है। यह घोषणा बुधवार को पटना में विकासशील इंसान पार्टी के ऑनलाइन सदस्यता का शुभारंभ सह मिलन समारोह के मौके पर पार्टी अध्यक्ष ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी  ने की। इस दौरान उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर पार्टी अपना कैंडिडेट उतारेगी। वीआईपी साथ ही अन्य 4 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देगी।

उन्‍होंने कहा कि इस उपचुनाव में वीआईपी गठबंधन के सहयोगी रालोसपा, कांग्रेस, हम तथा राजद को पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कैंडिडेट के नाम की जल्द ही घोषणा करने की बात कही। साथ ही सिमरी बख्तियारपुर सीट पर 28 सितंबर को वीआईपी के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोग से बिहार की सत्ता पर कुंडली मारकर बैठे नीतीश कुमार ने बिहार की प्रगति को गर्त में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि अगले महीने बिहार के 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा-जद(यू) गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उपचुनाव में महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वर्तमान डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन फेल होने से उकता गई है तथा पूरी तरह से बदलाव के पक्ष में है।

इससे पहले पार्टी के ऑनलाइन सदस्यता का शुभारंभ सह मिलन समारोह का आयोजन पार्टी के पटना स्थित प्रधान कार्यालय में  किया गया, जहां मिलन समारोह में जद(यू) के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, आनंद मधुकर, विकास सिंह, डॉ विश्वनाथ प्रसाद ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।  इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 50 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का है। वीआईपी आज बिहार के मुख्य धारा की पार्टी बन चुकी है। हजारों की संख्या में लोग पार्टी से जुड़कर इसे अत्यंत मजबूती प्रदान कर रहे हैं। वीआईपी समाज के हर तबके के हक़-अधिकारों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। पार्टी का उद्देश्य हमेशा से समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का रहा है तथा पार्टी इसी उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि ‘चलो गांव की ओर’ अभियान के तहत पार्टी के विचारधारा और कार्यों को गांव-गांव में घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के हर क्षेत्र में हजारों की संख्या में समाज के भाई तथा माता-बहनें वीआईपी परिवार में शामिल हो रहे हैं। साथ ही पार्टी की वेबसाइट www.vipparty.in पर ऑनलाइन भी बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस  इस दौरान पार्टी ने एक टोल फ्री नं (9594999888) भी जारी किया।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

124 Comments

Click here to post a comment