कवि संक्षिप्त परिचय :-
नाम :- जनकवि महेश ठाकुर चकोर
मुजफ्फरपुर (बिहार )
फेसबुक संपर्क सुत्र :- https://www.facebook.com/maheshthakur.chakor
हर हृदय में बसने वाले उच्चशिखर को छू लिये
जल-चंदन-सा घूलिये
अगड़ा-पिछड़ा भूलिए
हर हृदय में बसने वाले
उच्चशिखर को छू लिये
सबको अपना मानिए
अल्ला-ईश्वर जानिए
चैन से जीने की चाहत हो
राड़ कहीं ना ठानिये
चाह रहे सम्मान तो
हरेक को सम्मान दो
मुस्काने की इच्छा हो तो
हर लब को मुस्कान दो
खोने वाला पाता है
सर्वश्रेष्ठ कहलाता है
कोई कभी क्या हो सकता है
जैसी होती माता है
जनकवि महेश ठाकुर चकोर
Add Comment