हेल्पिंग ह्यूमन ने धूमधाम के साथ मनाया होली मिलन समारोह
लखीसराय 09 मार्च सामाजिक संस्था हेल्पिंग ह्यूमन के सौजन्य से होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। हेल्पिंग ह्यूमन के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन कजरा बाजार स्थित सन्त माइकल एकेडमी में आयोजित किया गया था। इस समारोह में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिका समेत सूर्यगढा तथा कजरा बाज़ार के कई बुद्धिजीवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।होली मिलन समारोह में जहां ठंइही ,मिस्ठान और नमकीन का लोगों ने लुफ उठाया वहीं सुरसंग्राम के विजेता आलोक कुमार के बड़े भाई और संगीत शिक्षक अरविन्द कुमार एवं उनकी टीम ने गायन एवं वादन से शमां बांध दिया। होली मिलन समारोह के दौरान गायिका जागृति एवं कोमल ने अपने गायन से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया वहीं अविनाश एव लकी की क्लासिक गायकी का भी लोगों ने खूब आनन्द उठाया।नाल
पर उचित दास के थापों की धूम रही।
समारोह की शुरुआत ह्यूमन हैल्पिंग की सीईओ आकाँक्षा चित्रांश ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को गुलाल लगाकर एवं बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर शुरू की। आकांक्षा चित्रांश ने कहा कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। यह त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है। सारे भेदभाव भूलाकर उसे मनाना चाहिए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक
सिंह प्रखण्ड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश साह मृत्युंजय कुमार ,पूर्व जिप सदस्य अमित सागर ,सूर्यगढा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव आलोक अग्रवाल ,पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि कुमार मृत्युंजय सिंह ,संत माइकल एकेडमी के संस्थापक सचिव मुनेशर महतो ,प्राचार्य इंद्रजीत मण्डल ,शिक्षक संजीव कुमार ,शिक्षिका रिंकू कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता मन्टू झा ,सत्यम कुमार, दिव्यांशु रंजन ,प्रेम कुमार प्रभाकर सिंह ,निपेन्द्र राज ,शम्मी जयसवाल ,सौभिक भारद्वाज ,राजा सिंह ,अभि कुमार यादव ,सुमित राजपूत समेत कई लोग उपस्थित थे जिन्होंने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम एवं सौहार्द का संदेश दिया।
Add Comment