Uncategorized

Holi Me Nirahua Aur Khesari Aamane Samne

इस बार की होली अपनेआप में भोजपुरी फिल्म जगत के लिए बहुत ही जबर्दस्त मुकाबला लेकर आ रही है । बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की आशिक़ आवारा के संग ही आलोक कुमार की दूध का कर्ज़ भी होली खेलने आ रही है ! सन् 2016 की सबसे बड़ी धमाकेदार और कॉर्पोरेट […]

10649849_1581981112120666_7325200384133436059_n

इस बार की होली अपनेआप में भोजपुरी फिल्म जगत के लिए बहुत ही जबर्दस्त मुकाबला लेकर आ रही है ।

बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की आशिक़ आवारा के संग ही आलोक कुमार की दूध का कर्ज़ भी होली खेलने आ रही है ! सन् 2016 की सबसे बड़ी धमाकेदार और कॉर्पोरेट हिट होने की तैयारी में फिल्म आशिक़ अवारा ने अपने सफ़लता के परचम लहराने के शुरूआती संकेत अभी से ही दे दिए हैं ।

aashiq-aawara-new-poster-released-mt-wiki

पावन हिन्दू नववर्ष और होली के मौके पर रिलीज़ को तैयार इस साल की सबसे शानदार तरीके से फिल्माई गयी फिल्म आशिक़ आवारा को एकसाथ पुरे देश भर में प्रदर्शित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । इस फिल्म में काज़ल राघवानी और आम्रपाली दुबे ने अपने इश्क़ के जाल में दिनेश लाल यादव को बख़ूबी फंसाने की तैयारी कर रखी है ।

Doodh Ka Karz (2013) Bhojpuri Movie poster - Dinesh lal yadav, Khesari lal Yadav

वहीँ फिल्म में संजय पाण्डेय , अनूप अरोड़ा, और प्रिया सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं । आशिक़ अवारा ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म है जिसका प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर कारपोरेट स्तर पर किया जा रहा है ! फिल्म के निर्माता प्रेम राय के अनुसार परम्परागत होली के साथ साथ हमारे बाकी के त्योहारों को भी और उसके साथ पहनावे और रश्मों रिवाजों का भी बखूबी ध्यान रख कर इस फिल्म में चित्रण किया गया है । इसी बात को देखते हुए इस फिल्म को खरीदने को लेकर फिल्म वितरकों में होड़ सी लगी हुई थी ।

और तभी फिल्म के सारे राइट्स पहले ही मुँहमाँगी रकम पर बिक भी गए हैं । वहीँ फिल्म दूध का कर्ज़ में निर्माता आलोक कुमार ने निर्देशक प्रेमांशु सिंह के साथ दिनेश लाल यादव और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को मैदान में उतारा है । फिल्म में स्मृति सिन्हा भी मुख्य भूमिका में हैं । यह फिल्म 2013 से ही अटकी पड़ी थी जिसे जाकर अब रीलिज़ करने का मौका मिला है ।.

hii

फिल्म की कहानी को मनोज कुशवाहा ने लिखा है । दोनों फिल्मों की तुलना की जाए तो दर्शकों के लिए यह स्थिति काफी असमंजस भरी होने वाली होगी । क्योंकि एक तरफ़ दिनेश लाल यादव के साथ काज़ल राघवानी और आम्रपाली दुबे को रोमांस करते देखने को मिलेगा तो वहीँ दूसरी फिल्म दूध का कर्ज़ में दिनेश और खेसारी का टक्कर भी देखने को होगा । अब दर्शकों को ही फैसला करना होगा की किस जोड़ी को वे पर्दे पर देखना पसंद करते हैं ।

kajal-raghwani-sanjay-pany-shoot-aashiq-aawara-film-2

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.8084346817

9430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com

bhojpurimedia62@gmail.com