News

ऋषिता भट्ट ने अपने अभिनय का छाप एक बार फिर से छोड़ा है 

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18   ऋषिता भट्ट ने अपने अभिनय का छाप एक बार फिर से छोड़ा है  ——————————————————————- शाहरुख खान की फिल्म अशोक से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वालीं ऋषिता भट्ट लम्बे अंतराल के बाद एक फिर बॉलीवुड में कमबैक किया हैं। 27 अप्रैल को फिल्म ‘इश्क़ तेरा रिलीज हुई है, […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

 

ऋषिता भट्ट ने अपने अभिनय का छाप एक बार फिर से छोड़ा है 
——————————————————————-
शाहरुख खान की फिल्म अशोक से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वालीं ऋषिता भट्ट लम्बे अंतराल के बाद एक फिर बॉलीवुड में कमबैक किया हैं। 27 अप्रैल को फिल्म ‘इश्क़ तेरा रिलीज हुई है, जिसे बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा रेस्‍पांस मिला है। लंबे समय बाद बॉलीवुड स्‍क्रीन पर कम बैक कर रही ऋषिता भट्ट ने अपने अभिनय का छाप एक बार फिर से छोड़ा है। वहीं, मोहित मदान के साथ अपनी केमेस्‍ट्री को लेकर ऋषिता भट्ट का कहना है कि मोहित काफी अच्‍छे कलाकार हैं। उनके साथ काम करने में मुझे काफी मजा आया। मनोरोग के शिकार लोगों पर बेस्‍ड फिल्‍म मेरे लिए यह फिल्‍म काफी चाइलेंजिंग था, जिसमें मोहित मदान ने मेरी सेट पर काफी मदद की। इस फिल्म में मैने कल्पना और लैला का कैरेक्टर प्ले किया है।
दरअसल यह फिल्म स्प्लिट पर्सनाल्टी की कहानी है जो मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग थी।  जोजो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस साइक्लोजिकल थ्रिलर फिल्म में ‘अक्सर 2’ फेम एक्टर मोहित मदान भी अहम रोल में हैं। ऋषिता ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इशु बेस्ड यह फिल्म आम जिंदगी में डिसऑर्डर की कहानी बयां करती है। ऐसे रोल को करना बेहद मुश्किल काम था। कई बार मुझे एक किरदार से दूसरे किरदार में शिफ्ट करने के लिए काफी दिक्कतें आती थीं। मुझे थोड़ी सांस लेनी पड़ती थी। ऋषिता भट्ट ने आगे बताया कि मैंने साइकॉलजी पढ़ी है, और मैं इस किरदार को इसी वजह से समझ सकी।
फिल्म की स्टोरी राइटर दीक्षा सिंह ने एक रियल लाइफ से इंस्पायर होकर इसकी कहानी लिखी है। मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अनोखा तोहफा होगी। अभिनेता मोहित मदान ने बताया कि जब वह फिल्म ‘अक्सर 2’ की शूटिंग कर रहे थे तब इसका ऑफर आया था। नोट बंदी के डेढ़ महीने के बाद हमने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। मैंने भी इसमें दोहरी शख्सियत वाला किरदार निभाया है जो एक चैलेन्ज था।  इस फिल्म में अमन वर्मा ,मोज्ह्गान तरानेह के अलावा शहबाज खान, अमन वर्मा, गणेश यादव, मनोज पहवा जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म के संगीतकार स्वपनिल एच दिग्ड़े, गीतकार मनोज यादव, दिनकर शिर्के, अमोघ बाला और सिंगर्स सोनू निगम, श्रेया घोषाल,सिद्धार्थ महादेवन और सुनिधी चौहान हैं।

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet