इनरव्हील क्लब ने चलाया कैंसर पर जागरूकता अभियान.
आज दिनाक 24/09/2019 को इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने रोटरी भवन, आर. ब्लाक, पटना में महिलाओं में होने वाले दो मुख्य कैंसर सर्वाइकल एवं ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता ए वं चेकअप का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य आतिथि डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. रूपम रंजन एवं क्लब की वरीय सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ! डॉ. अनिता ने बताया कि कैंसर से डरने की बात नही है कैंसर अभी इतना एडवांस हो गया है कि किसी भी स्टेज पर पकड़ने से भी हैम इसका इलाज कर सकते है और उन्होंने कैंसर के कारण यवं लछन के बारे में बताकर लोगो को जगरूक कराया ।
डॉ रूपम ने बताया कि बीमारी को अपने द्वारा ही पकड़ा जा सकता है यवं इसके लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है सभी को साल में एक बार मोमियोग्राफी की जाँच जरूर करवाते रहना चाहिए । एक स्वाथ भारत बनाने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए । डॉ के द्वारा 108 सदस्यायें टेस्ट करवाई ।
इस कार्यक्रम में इनरव्हील की अन्य क्लब् की सदस्यायें भी मौजूद थी ।
कार्यक्रम का संचालन पी.पी. शोभा सिंह ने किया एवं प्रेसिडेंट संध्या सरकार ने सभी लोगो का स्वागत किया ! यवं कार्य का समापन संगीता वर्मा ने किया । इस मौके पर विभा चरन पहाड़ी उषाअंजू गुप्ता, श्वेता झा, श्रुति, कविता, दिव्य, रेखा सिन्हा, रजनी, कंचन, कुमकुम अन्य सदस्याए मौजूद थी !
Add Comment