इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
पटना 21 नवंबर इनर व्हील क्लब ऑफ पटना और इनर व्हील क्लब आफ पटना सौम्या की ओर से बिहटा के माउंट लिटरा स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ पटना और इनर व्हील क्लब आफ पटना सौम्या की ओर से बिहटा के माउंट लिटरा स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम में किशोरों की मानसिक समस्यायें और उसके समाधान के बारे बताया गया।
इस अवसर पर डा बिन्दा सिंह ने स्कूल के छात्रों को मानसिक समस्यायों के कारणों एवं उनके समाधानों के बारे में विस्तार्पुवक बताया और उनके प्रश्नों का उतर देकर उनके जिज्ञासो का समाधान किया ! इस दौरान स्कूल के छात्रों के द्वारा ट्री प्लांनटेशन करवाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष संध्या सरकार ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा से ही लोगों को जागरुक करने के प्रयास में लगी रहती है।इस मौके पर संगीता वर्मा, दिव्या शर्मा, नुपुर प्रसाद, कस्तूरी घोषाल, संगीता प्रसाद, किरण झा, रुपश्री, अंकिता, तनु एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी ! कार्यक्रम का संचालन उर्मी सिंह ने किया ।
Add Comment