इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने कोरोना के बचाव के लिये चलाया जागरूकता अभियान
पटना 20 जुलाई इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने कोरोना के बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाया। क्लब की एडिटर संध्या सिन्हा ने बताया कि बिहार में करोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने समाज के प्रति एक अहम भूमिका निभाई है। क्लब की अध्यक्षा श्रीमती उषा सिन्हा ने बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कोविड से बचाव के बारे में जानकारी दी और बेबिनार के द्वारा जागरूक किया ,जिसके तहत बच्चे अपनी मानसिक और शारीरिक क्षमता को किस तरह स्वस्थ रखें ,एवं अपनी इम्युनिटी सिस्टम को किस तरीके से बढ़ाएं, और आसपास के लोगों को इसके लिए जागरूक भी करें!
इस जागरूकता अभियान में इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की श्रीमती बीना सिन्हा ने भी भाग लिया ! इस कार्यक्रम में (माउन्ट लिट्रा जी स्कूल) स्कूल के वर्ग आठ से लेकर दस तक के बच्चों ने शिरकत की। स्कूल के डायरेक्टर नवीन कूमार और दिव्या शर्मा का भी भरपूर योगदान रहा।इस जागरूकता अभियान के मुख्य स्पीकर डा.अमित राम ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारियां वेबीनार के द्वारा दी। जागरूकता अभियान में क्लब की सेक्रेटरी श्रुति राम,आईएसओ कविता सिन्हा, ट्रेजरर कंचन कुमारी,पास्ट प्रेसिडेंट माला सहाय ,कविता नाथ ,विभा चरणपहाड़ी ,आई पीपीसंध्या सरकार ,एसक्यूटीब मेंबर रेखा सिन्हा ,रजनी सिन्हा एवं मुक्ता शर्मा ने भी भाग लिया!
Add Comment