इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने वितरित की राहत सामग्री
इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा दिनाक 03/10/2019 को पानी से भरे इलाको राजेंद्र नगर रोड, बहादुरपुर कॉलोनी, धनुकी गाँव के कुछ इलाको में राहत सामग्री दुध, बिस्कुट, माचिस, मोमबती, पीने का पानी, मैगी, दवा, पावरोटी, सेनेटरी नैपकिन एवं घर में बनाये गये पाच हज़ार लिट्टी का वितरण किया गया और इसके अलावा लोगो ने अपने आवश्यकता के अनुसार जिन-जिन सामग्रीयो की माँग की उन्हें उन तक पहुचाया गया !
इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, श्रुती राम, कविता, विभा चरण पहाड़ी दिव्या, वीणा मितल, मुक्ता, एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !
Add Comment