News

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने वितरित की बाढ़ राहत सामग्री

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने वितरित की बाढ़ राहत सामग्री

पटना 10 अक्टूबर इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा आज लोगों के बीच बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना की ओर से हज भवन के पीछे वाले स्लम में वहां के लोगो के बीच कपड़े और खाने की सामग्री का वितरण किया गया।इन जगहों पर बने झोपड़ी में पानी भर गया था।वहां के लोग रोड के किनारे प्लास्टिक से कवर कर के किसी तरह से अपना गुजर बसर कर रहे है। इस स्लम एरिया की ओर किसी की नजर नही पहुँच पा रही है उस एरिया में इनर व्हील क्लब पटना पहुँच कर इनकी मदद की औऱ अन्य राहत सामग्री और कपड़ो का वितरण किया । धनुकी गाँव मे इनर व्हील क्लब के द्वारा खाने की सामग्री, कपड़े यवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण  किया गया इस मौके पर इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष विभा चरण पहाड़ी ,स्वेता सिन्हा , कस्तूरी घोसाल ,रेखा , दिव्या, मुक्ता, एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी!