जय यादव ने ऋचा दीक्षित के साथ शुरू की “अमानत” की शूटिंग महराजगंज में
भोजपुरी के सिनेस्टार जय यादव आजकल उत्तर प्रदेश के महराजगंज में अपनी नई भोजपुरी फ़िल्म “अमानत” की शूटिंग कर रहे हैं। जिसमें जय यादव के साथ काजल राघवानी और ऋचा दीक्षित प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इस फ़िल्म में एमएक्स टकाटक स्टार मुकेश जायसवाल अपने जानदार अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं।
फ़िल्म की शूटिंग की पहले दिन की शुरुआत जय यादव ने ऋचा दीक्षित के साथ शुरू की है। फ़िल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान जय यादव और ऋचा दीक्षित पति-पत्नी रूप में नजर आये। कुशल निर्देशक संजय श्रीवास्तव के एक्शन बोलने के बाद पहला शॉट ओके हुआ। इस फ़िल्म की एक अलग कहानी बताई जा रही है जिसमें जय और काजल की जोड़ी दर्शकों के लिए भी एक सरप्राइज़ पैकेज होगा, साथ ही ऋचा दीक्षित भी सशक्त किरदार में अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं। बात की जाय मुकेश जायसवाल की तो वे आने वाली फ़िल्म “मेरे रंग में रंगने वाली” में आम्रपाली दूबे के साथ, “साथ छूटे ना साथिया” में निधि झा के साथ और “अमानत” में काजल राघवानी के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर जय यादव और मुकेश जायसवाल काफी उत्साहित हैं।
उल्लेखनीय है कि बी बी जयसवाल प्रोडक्शन हाउस की नई पेशकश अमानत के निर्माता बी बी जायसवाल हैं। फ़िल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। लेखक सभा वर्मा हैं। कैमरामैन शिवराम अन्ना हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार जय यादव, काजल राघवानी, मुकेश जयसवाल, ऋचा दिक्षित, संजय पांडेय, रितु पांडेय, लोटा तिवारी, बबलू खान, सोनिया मिश्रा, जे. पी. सिंह आदि हैं।
गौरतलब है कि जय यादव लगातार अपनी चार फिल्मो की शूटिंग एक के बाद एक करने वाले हैं। फ़िल्म अमानत के बाद जय यादव अपनी दूसरी फिल्म “गुंडो की आयेगी बरात” की शूटिंग भी महराजगंज और उसके आसपास के क्षेत्रों में करेंगे। इस फिल्म में भी जय यादव के साथ काजल राघवानी मुख्य भूमिका में रहेंगी। जय यादव अपनी तीसरी फिल्म “बाबुल की गलियां” की शूटिंग अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों में अप्रैल माह में करेंगे। चर्चा है कि इस फिल्म में जय यादव के साथ पहली बार रानी चटर्जी और रोशनी सिंह दिखाई देंगी। और उसके बाद जून से जय यादव की चौथी फिल्म “राधा रानी किशन दीवानी” की शूटिंग भदोही, जौनपुर और उसके आसपास के इलाकों में होगी, जिसमें जय यादव के साथ मुख्य भूमिका के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री की कई ऎक्ट्रेस से बात चल रही है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। आपको बता दें की जय यादव की इन चारों फिल्मों के लेखक सभा वर्मा और कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं।
आपको बात दें कि जय यादव की 5 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें आम्रपाली दूबे के साथ “मेरे रंग में रंगने वाली”, निधि झा के साथ “साथ छूटे ना साथिया”, संजना राज के साथ “नइहर की चुनरी”, ऋचा दीक्षित के साथ “पटना के बाबू” और निहारीका पवार व रितिका शर्मा के साथ “दिल मिल गये” शामिल हैं
Add Comment