Entertainment News

जाति और महिला जाति के द्वंद्व पर चोट करती रत्नाकर कुमार की फिल्म ‘जया’ का ट्रेलर आउट

JAYA - Official Trailer | #MAHI SHRIVASATVA #DAYA SHANKAR PANDEY | NEW MOVIE 2024
JAYA - Official Trailer | #MAHI SHRIVASATVA #DAYA SHANKAR PANDEY | NEW MOVIE 2024
जाति और महिला जाति के द्वंद्व पर चोट करती रत्नाकर कुमार की फिल्म ‘जया’ का ट्रेलर आउट


वर्ल्ड वाइड चैनल और रत्नाकर कुमार की बेहद संवेदनशील फिल्म ‘जया’ का ट्रेलर आज आउट हुआ है. यह फिल्म महिला समाज और जाति के द्वंद्व पर चोट करती नज़र आ रही है. यह फिल्म मनोरंजन के साथ – साथ पुरानी धारणाओं को भी तोड़ने वाली है. बनारस के घाट पर फिल्म की शूटिंग हुई है, जिसका ट्रीटमेंट मसान  और धर्म जैसे प्रतिष्ठित फिल्मों जैसा नज़र आ रहा है. इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और निर्देशक धीरू यादव हैं. जबकि को-प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडेय हैं.

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=BJgeUyX-Lz8

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से जारी फिल्म ‘जया’ का ट्रेलर 03:53 मिनट का है. इसको लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह फिल्म समाज के लिहाज से महत्वपूर्ण है. मैं कमर्शियल फ़िल्में ही बनाता हूँ और यह भी पूरी तरह से कमर्शियल है. मैं दर्शकों से अपील करूँगा कि जब यह फिल्म आये, तो जरूर इसे देखें. बात अगर फिल्म की कहानी की करूँ तो आज भी शमसान में महिलाओं का जाना हमारे समाज में वर्जित है. इस वर्जना को हमने फिल्म के माध्यम से सवाल के जरिये दिखाया है. साथ ही जातिगत विभेद का दंश और एक बिन ब्याही मां का तृस्कार जैसी चीजें इस फिल्म में समाहित हैं. फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में हैं, जो आज रिलीज हुई है और दर्शक इसे खुद भी देख सकते हैं.

उन्होंने फिल्म के कास्ट को लेकर कहा कि माही श्रीवास्तव के साथ चर्चित अभिनेता दया शंकर पांडेय के अलावा सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनीता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह, स्वास्तिका राय (बाल अभिनेत्री) मुख्य भूमिका में हैं. लेखक एवं संवाद धर्मेन्द्र सिंह हैं. संगीतकार साहिल खान और धीरू यादव एवं गीतकार शकील आज़मी हैं. डी.ओ.पी.  समीर सैय्यद, कार्यकारी निर्माता राजेश सिरसत, बिजनेस हेड इमरोज़ अख्तर (मुन्ना), कोरियोग्राफर महेश आचार्य, पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. संपादक सनी सिन्हा हैं.