विनय बिहारी के हाथों जीत रिकॉर्डिंग स्टूडियो की ओपनिंग
मुंबई के गोरेगांव (पश्चिम) मोतीलाल नगर नंबर एक में गीतकार, संगीतकार, विधायक व पूर्व राज्यमंत्री विनय बिहारी के कर कमलों द्वारा जीत रिकॉर्डिंग स्टूडियो की ओपनिंग बड़े धूमधाम से की गई है। इस स्टूडियो में फिल्मों की एडिटिंग, डबिंग, मिक्सिंग, सांग रिकॉर्डिंग किया जायेगा। साथ ही साथ बैनर, पोस्टर डिजाईन, लोगो डिज़ाईन का वर्क भी किया जायेगा। इस स्टूडियो में फुल पोस्ट प्रोडक्शन की सारी सुविधा उपलब्ध है।
स्टूडियो ओपनिंग के शुभ अवसर पर अभिनेता मनमोहन मिश्रा, सुशील सिंह बाबा, गीतकार सागर परदेशी, गायक अमित आर यादव, हीरालाल हलचल, चन्दन चाहत, प्रियांशु सिंह, टाइगर राजा, राजकुमार जहरीला, संगीतकार आर्या शर्मा, रिकॉर्डिस्ट आरव सहित फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने गायक-गायिका, अभिनेता-अभिनेत्री शामिल हुए। जीत स्टूडियो के ओनर कुमार जीत और गीतकार सागर परदेशी ने तहेदिल से पधारे हुए अतिथियों का स्वागत एवं आवभगत की। सभी गणमान्य जनों से सफलता कर कामयाबी की कामना की।
Add Comment