कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री की बेटी की शादी में पहुंचे उपमुख्यमंत्री मोदी
पूर्णिया/पटना । उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि की बेटी सोनम की शादी में शामिल हुए। इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने वर – वधु को बधाई व आशीर्वाद दिया।
साथ ही नवविवाहित जोड़ी के लिए मंगलकामनाएं भी कीं। शादी में शामिल होने के बाद सुशील कुमार मोदी 30 मई को दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हो गए। मालूम हो कि मंत्री की बेटी सोनम का शुभ विवाह आज बप्पी ऋषि के साथ उनके गांव बनमनखी के रसाढ़ संपन्न हुआ।
मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि की बेटी सोनम की शादी में सुशील कुमार मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री नागेंद्र जी, विधायक लेसी सिंह और बीमा भारती के अलावा कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
शादी समारोह में शामिल सभी अतिथियों ने उपस्थित होकर अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। वहीं, शादी समारोह में शामिल सभी अतिथियों का मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने आभार व्यक्त किया।
Add Comment