News Entertainment

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ का ट्रेलर

0:03 / 4:00 KALAKAND - OFFICIAL TRAILER | #Dinesh Lal Yadav #Aamrapali Dubey #Bhojpuri Movie 2023
KALAKAND - OFFICIAL TRAILER | #Dinesh Lal Yadav #Aamrapali Dubey #Bhojpuri Movie 2023

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ का ट्रेलर

भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख जा सकता है। जिसमें दर्शकों को एक अलग ही कहानी देखने को मिला रही है। जिसमें निरहुआ किसी काजल के प्यार के एक मिठाई की दुकान खोलते हैं, जिसके बाद उनकी दुकान चल पंडती है और उनके विरोधियों को उनसे समस्याएं होने लगती है। इसके बाद क्या होता है ये आप ट्रेलर देखकर ही समझ जायेंगे। ट्रेलर में आपको सभी कलाकारों की एक एक झलक देखने को मिल रही हैं। सभी अपने किरदार में इस तरह रमे की उनके लिए शब्द भी नहीं मिल रहे हैं। एक बार फिर से दर्शक निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखकर हैप्पी हो गए हैं।

लिंकः https://youtu.be/y5REmTnaJZU

आपको बता दें कि कलाकंद’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है। क्योंकि दर्शकों को फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राइएंगल देखने को मिलने वाला है।
वहीं फिल्म में कई ऐसी घटनाएं है जो दर्शकों को कभी हँसने पर तो कभी रोने पर मजबूर कर देगी, लेकिन इस बात की गारंटी है कि आप फिल्म को एक पल के लिए भी देखना बंद नहीं करेंगे। फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। बता दें कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा।

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बनी ‘कलाकंद’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। वही कलाकंद’ की कहानी और निर्देशन संतोष मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है। फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, सुशील सिंह, संजय पांडेय, रीना रानी, संजीव मिश्रा, रचना यादव, अखिलेश शुक्ला, सन्नी शर्मा और संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में है।
फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई हैं, जिसमें सोनभद्र के आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिला है। फिल्म का दिल को छू लेने वाला संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया हैं। वही इसके डीओपी माही शेरला हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

4 Comments

Click here to post a comment