Entertainment News

कलाकार की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ शुरू

कलाकार की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ शुरू
कलाकार की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ शुरू
कलाकार की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ शुरू
रामसिया फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अभिनीत भोजपुरी फिल्म कलाकार की शूटिंग भव्य मुहूर्त करके संत कबीरदास की समाधि स्थल मगहर (संत कबीरनगर) की पावन धरती से शुरु की गई है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद व संत कबीर नगर के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जा रही है।
फ़िल्म की शूटिंग के मुहूर्त के शुभ अवसर पर भाजपा मंत्री अश्वनी त्रिपाठी के हाथों नारियल तोड़ा गया। उनके कर कमलों द्वारा क्लैप शॉट देकर शूटिंग शुरू की गई। केंद्रीय भूमिका में युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू हैं। उनका किरदार एक नया अवतार लिये हुए है, जो एक सच्चे कलाकार के संघर्ष की व्यथा को व्यक्त करता है।
उनके साथ  विगत पांच वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का चला रहे राघव इस फिल्म कलाकार में अहम भूमिका में हैं। भोजपुरी से फूहड़ता, अश्लीलता से कोसों दूर बन रही है यह फिल्म। अपने घर और परिवार के साथ बैठकर देखने लायक यह फ़िल्म बनाई जा रही है, ताकि परिवार सभी सदस्यों के साथ फिल्म देखने में कोई हिचक ना हो। फिल्म कलाकार के निर्माता रमेश पांडेय हैं।
निर्देशक पराग पाटिल हैं। कथा पटकथा संवाद सकील नियाजी ने लिखा है। छायांकन जगविन्दर हुण्डल, नृत्य फिरोज खान, मारधाड़ प्रदीप खड़का, कला राजकिशोर विश्वकर्मा का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर असलम खान (कोम्बो) हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, राघव पांडेय, अरुणा, सोनालिका प्रसाद, अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, अनिता रावत आदि हैं।