कल्लू का कॉकटेल रैप म्यूजिक ‘जान लोगी क्या’ हो रहा तेजी से वायरल
भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का एक और म्यूजिकल वीडियो ‘जान लोगी क्या’ आज तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह म्यूजिक वीडियो रैप फॉर्म में है। इसका टेस्ट भोजपुरिया कॉकटेल वाला है, तो वीडियो प्रजेंटेशन रेट्रो वाला है।
आपको बता दें कि कल्लू पहली बार अपनी गायकी में रैप लेकर आये हैं, जिसके लिए वे पहले थोड़ा नवर्स भी थे। लेकिन जब कल्लू का रैप सौंग ‘जान लोगी क्या’ आज सुबह भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ, तब एक घंटे से भी कम समय में इस म्यूजिक वीडियो को एक लाख से अधिक व्यूज मिले हैं।
लिंक : https://youtu.be/cc7h7fMtuGM
‘जान लोगी क्या’ रैप को कल्लू ने खुद अपनी आवाज में डब कराया है, जबकि इसमें उनका साथ दिया है अंतरा सिंह प्रियंका ने। अरविंद मिश्रा के कंसेप्ट को वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव ने जिस तरह से फिल्माया है, वो किसी बॉलीवुड रैप वीडियो से कम नहीं है। भोजपुरी में दर्शकों के लिए यह नया प्रयोग है। ट्रेड पंडितों की मानें तो यह म्यूजिक वीडियो जल्द ही नया रिकॉर्ड कायम करेगा।
इसको लेकर खुद कल्लू ने भी कहा कि यह कंसेप्ट मेरे लिए बिलकुल नया था। लेकिन मेरी आदत है नई – नई चीजों को एक्सप्लोर करना। दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं, तो मुझे लग रहा है कि हमने सही मायने में एक बेहतर कंसेप्ट पर काम किया है। इसके लिए मैं ‘जान लोगी क्या’ सौंग से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं, जिन्होंने बेहतरीन काम किया है।
मालूम हो कि ‘जान लोगी क्या’ म्यूजिक वीडियो के लिए लिरिक्स श्याम देहाती ने तैयार किया और म्यूजिक आशीष वर्मा का है। इस गाने की मेकिंग में खास योगदान गुड्डू जी पांडेय का भी रहा है और इसके पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
Add Comment