कौशिक द्विवेदी कर रहे हैं वाराणसी में बॉलीवुड मूवी का शूटिंग, श्रवण डांस क्लासेस के बच्चों को दिया चांस
कौशिक द्विवेदी के श्रवण डांस क्लासेस के 45 बच्चों ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में किया बॉलीवुड मूवी में परफॉर्मेंस
अपनी धुन के पक्के एक्टर, कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी ने कड़े संघर्ष और मेहनत के बल पर कामयाबी भरा मुकम्मल स्थान फिल्म इंडस्ट्री में बनाने में सफल हो गए हैं और दिन-ब-दिन कामयाबी भरे उनके कदम बुलन्दी की ओर बढ़ते ही जा रहे हैं। उनके श्रवण डांस क्लासेस से ट्रेनिंग लिए हुए प्रतिभाशाली स्टूडेंट भी किसी न किसी फिल्म में अपने टैलेंट का परफारमेंस करके दिल जीत रहे हैं। ऐसे में इन दिनों कौशिक द्विवेदी बतौर कोरियोग्राफर बॉलीवुड मूवी की शूटिंग में वाराणसी में व्यस्त हैं। जिसमें एक गाने में उन्होंने अपने श्रवण डांस क्लासेस के 45 बच्चों ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में परफॉर्मेंस करवाया है। सभी बच्चों ने अपना अपना बेस्ट दिया है। बच्चों का मेहनत देख कर मुंबई से आई फिल्म की पूरी टीम ने बहुत तारीफ किया कौशिक द्विवेदी और उनके सारे बच्चों का।
बता दें कि कौशिक द्विवेदी के सारे बच्चे काफी अलग-अलग सिटी नई दिल्ली, गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर और विंध्याचल से आए हुए थे। सारे बच्चों ने शूटिंग में खूब एन्जॉय किया और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस भी किया, साथ ही साथ अपने सर कौशिक द्विवेदी को धन्यवाद भी दिया।
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: bhojpurimedia.net/kaushik-dwivedi-is-shooting-a-bollywood-movie-in-varanasi-gave-a-chance-to-the-children-of-shravan-dance-classes/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Information here on that Topic: bhojpurimedia.net/kaushik-dwivedi-is-shooting-a-bollywood-movie-in-varanasi-gave-a-chance-to-the-children-of-shravan-dance-classes/ […]