खेसारीलाल यादव ने कहा – देश को परिवार मानने वाले को मिलता है सबका प्यार
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव यादव अक्सर अपनी फिल्मों और बयानों को लेकर चर्चें में रहते हैं। वे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, वो भी इसलिए कि उन्होंने परिवारवाद का विनाश का रास्ता बताया है। उन्होंने कहा कि जो सिर्फ परिवार में फंसकर रह जाता है, उसका विनाश तय है। लेकिन जो पूरे देश को परिवार मानता है, उसे दुनिया प्यार करती है। इसके सबसे अच्छे उदाहरण आज हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे कलाम जैसे लोग हैं, जिन्हें दुनिया खूब प्यार करती है।
दरअसल, खेसारीलाल यादव ने यह बयान अपने विरोधियों के लिए दिया है, जिन्होंने खेसारीलाल यादव को टागरेट कर कहा था – ‘जो अपने भाई की कुछ नहीं कर सकता है, वो गरीबों के लिए क्या करेगा।‘ यह बात खेसारीलाल यादव को नगावर गुजरी और उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा भी है कि जो देश को परिवार मानता है, वो अच्छा है। या फिर भी जो सिर्फ अपने परिवार को परिवार मानता है, वो ठीक है।
वहीं, खेसारीलाल यादव की छवि लोगों के बीच एक कलाकार के अलावा जमीन से जुड़े व्यक्ति की भी है। वे कभी किसी को दुख – दर्द में नहीं देख सकते हैं। इसलिए पिछले साल उन्होंने 60 बच्चों को गोद लिया था और इस साल अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने गुजरात में मारे गए अमरजीत सिंह के दोनों बच्चों का एडमिशन गुजरात के एक मंहगें स्कूल में करवाया है। पटना में कंबल बांटा। बाढ़ में लोगों के बीच कैंप लगा कर मदद की। इसके बाद भी कोई उनके नियत पर सवाल खड़ा करता है, तो वह उसका ओछापन है। जिससे खेसारीलाल यादव को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंन बताया कि साल 2018 में पूरे इंडस्ट्री की फिल्में एक ओर थी और खेसारीलाल यादव की फिल्में अकेल उन्हें टक्कर दे रही थी। इससे कई लोगों को परेशानी है। इसलिए उनको लेकर कुछ भी बोलते रहते हैं।
Add Comment