खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी रैप सांग ‘यार रंगदार मेरा’ हुआ रिलीज
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में पारंपरिक गीत, लोक गीत के साथ ही साथ रैप सांग भी अपनी जगह बना रहा है। इस कड़ी में भोजपुरी सिंगर व रैपर खुशबू तिवारी केटी का नाम अग्रिम लिस्ट में है। उनका भोजपुरी में रैप सांग का तड़का काफी वायरल हुआ है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी अपनी कातिल अदा व हुश्न की नजाकत से सबका जीत रही हैं। ऐसे में खुशबू तिवारी केटी गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के शानदार अदायगी से भरा नया भोजपुरी रैप सांग ‘यार रंगदार मेरा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह गाना आम भोजपुरी गानों से काफी हटकर है। वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव देसी लुक में एटीट्यूड के साथ नजर आ रही हैं। ऑडियन्स को माही अपनी अदाओं से दीवाना बना रही हैं। तो वहीं गाने के वीडियो में खुशबू तिवारी केटी भी बीच-बीच मे अपने स्वैग का तड़का लगा रही हैं। गाने की शुरुआत में माही श्रीवास्तव एक कार उतरती हुई कातिलाना लुक देती हैं और पीछे से कोई धड़ाम से गिरता हुआ दिखता है, फिर एक बन्दा डॉन लुक में नजर आता है, जो किसी को बिना देखे ही पीछे से गोली मार देता है। इसके बाद एक लड़का माही के पास आता है तो फिर वह कहती हैं कि ‘कोई न आँख गड़ाना, ना कोई मुझसे टकराना, है ना कोई ऐसा जो मुझको रोके टोके…’ तो लड़का पूछता है कि ‘काहे तोहार मजनुआ डॉन ह का?…तो माही श्रीवास्तव जवाब देती हैं कि ‘है रंगदार मेरा यार सब सलामी ठोके…’
लिंक : https://youtu.be/AqghO9JPT-0
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी रैप सांग ‘यार रंगदार मेरा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस सांग को सिंगर, रैपर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं। इसका संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है। वीडियो निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
… [Trackback]
[…] There you will find 431 more Info on that Topic: bhojpurimedia.net/khushboo-tiwari-kt-and-mahi-srivastavas-bhojpuri-rap-song-yaar-rangdar-mera-released/ […]
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: bhojpurimedia.net/khushboo-tiwari-kt-and-mahi-srivastavas-bhojpuri-rap-song-yaar-rangdar-mera-released/ […]