लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय समान अधिकार संघर्ष समिति देगी एनडीए को समर्थन
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के मंच से ई. रविंद्र कुमार सिंह करेंगे एनडीए को समर्थन देने की औपचारिक ऐलान
हाजीपुर, 29 अप्रैल 2019 : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में राष्ट्रीय समान अधिकार संघर्ष समिति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी समर्थन देगी। इसका औपचारिक ऐलान 1 मई को महनार रेलवे ग्राउंड, चमरार केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की सभा में की जायेगी, जिसका आयोजन ई. रविंद्र कुमार सिंह कर रहे हैं।
ये जानकारी आज राष्ट्रीय समान अधिकार संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक ई. रविंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति और सवर्ण समाज में लोगों की राय के बाद संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए को हाजीपुर सीट से समर्थन देंगे।
ई. रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हाजीपुर (वैशाली) लोकतंत्र की जननी रही है। दुनिया को लोकतंत्र का पाठ इस धरती ने सिखाया। लेकिन आज देश के राजनीतिक हालत जैसे बन गए हैं, उसमें सवर्ण समाज देश के लिए एनडीए को मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समान अधिकार संघर्ष समिति महागठबंधन के नेताओं द्वारा देश में दो प्रधानमंत्री के पक्ष में नहीं है।
यह अराजकता को बढ़ायेगी और लोकतंत्र को ही समाप्त करने का काम करेगी। हम देश में समानता और एकता की बात करते हैं। ऐसे में दो प्रधानमंत्री की बात करने वालों को हम सबक सिखाना चाहते हैं। ऐसे लोग सत्ता में आने के लिए देश को बांटने की मंशा रखते हैं, जिसका सवर्ण समाज ने पुरजोर विरोध करने का फैसला किया है।
ई. रविंद्र कुमार सिंह ने सवर्ण आरक्षण का जिक्र करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि देश में पहली बार मोदी सरकार ने आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण देने का फैसला किया और 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। यह पहली बार हुआ, जब किसी सरकार ने गरीब सवर्णों के लिए संविधान से आरक्षण दिलाने के बारे में सोचा। हमने तब भी इस फैसले का स्वागत किया था। लेकिन महागठबंधन के लोगों को सवर्ण गरीबों की कोई चिंता नहीं है।
इसलिए उन्होंने इस आरक्षण का मजाक बनाया। साथ ही एससी एसटी के काले कानून पर भी सवर्ण समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया। इसलिए आज समय आ गया है कि देश में सवर्ण और पिछड़ा के बीच गहरी खाई पैदा करने वाले महागठबंधन के मौकापरस्त नेताओं को सबक सिखाया जाय। आपको बता दें कि आरक्षित हाजीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के उम्मीदवार पशुपति नाथ पारस चुनावी मैदान में हैं।
Add Comment