News

मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक रिलीज रूपक सरर

मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक रिलीज रूपक सरर ——————————————————————- बहुचर्चित मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक रिलीज मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान संपन्‍न हो गया। इस फिल्म का म्यूजिक भोजपुरी खलनायक अवधेश मिश्रा के हाथो किया गया ! इस मौके पर फिल्‍म से जुडे लोगों के अलावा कई गणमान्‍य अतिथि मौजूद रहे। […]
मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक रिलीज रूपक सरर
——————————————————————-
बहुचर्चित मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक रिलीज मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान संपन्‍न हो गया। इस फिल्म का म्यूजिक भोजपुरी खलनायक अवधेश मिश्रा के हाथो किया गया ! इस मौके पर फिल्‍म से जुडे लोगों के अलावा कई गणमान्‍य अतिथि मौजूद रहे। सबों ने फिल्‍म की सफलता के लिए कामना की। बता दें कि फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ कई मामलों में खास है, जिसमें म्‍यूजिक भी प्रमुख है। ‘प्रेमक बसात’ मैथिली की पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसमें मशहूर प्‍ले बैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण ने पहली बार अपनी आवाज में गाना गया है। इसके अलावा ओ परदेशी (देव डी), इकतारा (वेकअप सिड), कबीरा (ये जवानी है दिवानी), परिंदा (जब हैरी मेट सेजल) जैसे सुपर हिट गानों से लोगों के दिल में जगह बना चुके बॉलीवुड सिंगर तोची रैना ने भी फिल्‍म में एक सूफी गाना गाया है। इन चर्चित हस्तियों की आवाज पहली बार मैथिली फिल्‍म में सुनने को मिलेगी। इसके अलावा भी फिल्‍म के अन्‍य गाने लोगों का दिल को छू लेने वाले हैं। संगीतकार एस. कुमार का टाइटल सांग बहुत ही अच्छा है जिस को टीसीरीज के यूटुब चैनल से लांच किया जायेगा !
फिल्‍म के गानों के बारे में ‘प्रेमक बसात’ के डायरेक्‍टर रूपक सरर का कहना है कि फिल्‍म के सभी गाने एक बेहतरीन म्‍यूजिक और लिरिक्‍स के साथ बनाये गए हैं। इस फिल्‍म के गाने मैथिली के मिठास को और बढ़ाने वाले हैं। हालांकि यह इंडस्‍ट्री छोटी है, मगर इस फिल्‍म को जिस स्‍तर पर बनाया गया है, वो मैथिली सिनेमा इंडस्‍ट्री को एक नया दिशा देगी। साथ ही तोची और आदित्‍य ने भी हमें सपोर्ट किया है। इसलिए मैं कह सकता हूं कि फिल्‍म म्‍यूजिक के मामले में जबरदस्‍त होने वाली है। इसके अलावा पूरी फिल्‍म शानदार बनी है।
बता दें कि जे.एम के इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी मैथिली फिल्म ‘प्रेमक बसात’ के निर्माता वेदांत झा है प्रचारक संजय भूषण पटियाला जबकि म्‍यूजिक प्रवेश मल्लिक और एस कुमार का है। डीओपी नरेन्दर पटेल और डांस केदार सुब्बा और राजीव समर ने निर्देशित किया है। फिल्‍म में पियूष कर्ण, रैना बनर्जी, मोना रे, प्रज्ञा झा, राकेश त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा, एस.पी.मिश्रा, गोविन्द पाठक, राजीव झा, प्रेम नाथ झा, जितेन्दर झा, सैला झा,आशुतोष सागर, राजेंदर कर्ण, अनुराग कपूर, संगीत झा और कुणाल ठाकुर मुख्‍य भूमिका में हैं।