मार्च में गौरव झा करेंगे सीएसएसए फिल्म्स एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘रघुनाथ’ की शूटिंग
भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर गौरव झा इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और टीवी चैनल पर भी उनके फिल्मों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वे अपने ऑडियंस व फैंस के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म करने में व्यस्त हैं ताकि ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट हो सके। ऐसे में सीएसएसए फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘रघुनाथ’ की शूटिंग वे मार्च माह में शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म में दर्शकों के दिल में मुकम्मल जगह बना चुकी सुपर हिट जोड़ी गौरव झा और ऋतु सिंह एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए उत्साहित है।
गौरतलब है कि सीएसएसए फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनने जा रही बेहतरीन और सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘रघुनाथ’ के लिए बतौर हीरो फिल्म स्टार गौरव झा अनुबंधित कर लिया गया है। साथ ही बतौर हीरोइन ऋतु सिंह को साईन कर लिया गया है। बड़े कैनवास पर बनाई जा रही फुल इंटरटेनिंग फिल्म रघुनाथ के प्रोड्यूसर अभिषेक मिश्रा, ज्ञानेश मिश्रा, चरित किशोर हैं। उन्होंने साफ-सुथरी और हर वर्ग के दर्शकों को फिल्म देखने लायक फिल्म बनाने का संकल्प लिया है। फिल्म निर्देशन की कमान टैलेंटेड निर्देशक दीपक सिंह संभाल रहे हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अष्टभुजा पांडेय, लाइन प्रोड्यूसर मानसी पांडेय हैं। फिल्म के लेखक उरमय सिंह राठौर हैं। म्यूजिक डायरेक्टर संतोष पुरी, डीओपी अयूब अली खान, कास्टिंग डायरेक्टर अष्टभुजा पांडेय, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर अजय श्याम तिवारी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फिल्म की शूटिंग आगामी मार्च माह में उत्तर प्रदेश के अयोध्या एवं लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर भव्य पैमाने पर की जाएगी।
Add Comment