मजदूर पिता के सपने और हकीकत के बीच द्वंद करती फ़िल्म ‘बाबुल’ का ट्रेलर रिलीज
रत्नाकर कुमार व अवधेश मिश्रा की इमोशनल करने वाली फ़िल्म ‘बाबुल’ का ट्रेलर रिलीज
वर्ल्डवाइड के बैनर तले निर्मित रत्नाकार कुमार Ratnakar Kumar और अवधेश मिश्रा Awdhesh Mishra की भोजपुरी फ़िल्म ‘ बाबुल’ BABUL का ट्रेलर आज वर्ल्ड वाइड रेकॉर्ड भोजपुरी से रिलीज हो गया है। यह फ़िल्म एक मजदूर और लाचार पिता के सपनों और हकीकत के बीच द्वंद की कहानी मालूम पड़ती है। इसमें अवधेश मिश्रा का किरदार ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का है, जिसकी दो बेटियां हैं और वह उसके लिए बड़े – बड़े सपने संजोता है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है, जहां उन्हें सामाजिक उलझनों और जमींदारी की स्याह सच उनके सपनों को झकझोर देता है। आखिर ये सब क्यों है, इसका क्लाइमेक्स क्या होगा। इसके लिए 24 दिसम्बर को आपको फ़िल्म देखनी होगी, जो देश भर में रिलीज हो रही है।
लिंक : https://youtu.be/N8WkMIQ7OQ0
लेकिन अगर बात ट्रेलर की कर लें तो इससे पता चलता है कि अवधेश मिश्रा एक और बेहतरीन फ़िल्म लेकर आएं हैं। क्योंकि वे इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं और उनकी चीजों पर भी बेहतर पकड़ है। शायद यही वजह है फ़िल्म का ट्रेलर बेहद शानदार बना है। इसका स्तर बेहद उम्दा है और कलाकार भी पूरी तरह से अपनी भूमिकाओं में न्याय करते नज़र आ रहे हैं। वहीं, फ़िल्म को लेकर अवधेश मिश्रा पहले ही कह चुके हैं कि मानवीय संवेदनाओं को उभारने वाली है और यह दर्शकों के लिए एक संदेश छोड़ने वाली फिल्म भी होगी। यह फ़िल्म के ट्रेलर में दिखता भी है।
बता दें कि फ़िल्म बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार Ratnakar Kumar हैं। निर्देशन अवधेश मिश्रा Awdhesh Mishra ने खुद किया है। प्रस्तुतकर्ता वर्ल्डवाइड के साथ जितेंद्र गुलाटी हैं। म्यूजिक साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक और साजन मिश्रा का है। लिरिक्स आशुतोष तिवारी, बोद्धव्य, ए एम तुराज़ का है। सिंगर अमीर खान और शवाब साबिर, नाज़िम अली सिद्दीकी, रेखा भारद्वाज, स्निग्धा सरकार व ऐश्वर्या मजूमदार हैं। डीओपी जग्गी पाजी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा Awdhesh Mishra, नीलम गिरी, शशि रंजन, अनिता रावत, देव सिंह, संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, अम्बिका वाणी, बबलू खान, कमलकांत मिश्रा कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
Add Comment