BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
27 अप्रैल को रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’, यू-ट्यूब पर नहीं दिखेगी फिल्म
भोजपुरी फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ इस वीकेंड 27 अप्रैल को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर को एंटर10 म्यूजिक भोजपुरी के चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 953,107 बार देखा जा चुका है। वहीं, फिल्म के निर्माता अनंजय रघुराज ने फिल्म को यू-ट्यूब पर रिलीज नहीं करने का भी एलान कर दिया है। बता दें कि यह फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना’ का सिक्वल है, जो एक बार फिर से भोजपुरिया समाज के बीच की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करते नजर आयेगी। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर अनंजय रघुराज का दावा है कि यह फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना’ के पहले भाग की परंपरा को आगे बढ़ायेगी।
फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ की कास्टिंग नये सिरे से की गई। इसको लेकर अनंजय रघुराज का कहना है कि कहानी नई है और नये कंसेप्ट पर हम काम कर रहे थे। ऐसे में हमने एक प्रयोग किया और कास्ट नये सिरे से की, ताकि दर्शकों को कुछ नयापन देखने को मिले। पिछली फिल्म में खेसारीलाल यादव थे, मगर हमने इस बार चिंटू पांडेय को कास्ट किया है। दोनों अपने आप में कमाल के अभिनेता हैं और उनकी फैन फॉलोइंग अलग – अलग है। मगर इससे फिल्म पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मेंहदी सिरीज के पसंद करने वाले दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है। इसलिए हमें उम्मीद है फिल्म हिट होगी।
वहीं, फिल्म के डायरेक्टर मंजूल ठाकुर ने बताया कि अनन्या क्राफ्ट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ एक मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म है, जिसके ट्रेलर से लगता है कि इसमें रोमांस और एक्शन का भरपूर डोज दर्शाकों को मिलने वाला है। वहीं, यश कुमार का एपीयरेंस फिल्म को और भी इंटरटेनिंग बनाने वाला है। फिल्म में पूनम दूबे लटके – झटके के साथ आईटम नंबर में करती नजर आ रही है, जो पिछली फिल्म में नहीं था।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
… [Trackback]
[…] Here you will find 83486 more Info on that Topic: bhojpurimedia.net/mehandi-laga-ke-rakhna2/ […]