“मेरी आवाज़ ही पहचान है” लता मंगेश्कर के जन्मदिवस पर संगीतमय संध्या
पटना, 27 सितंबर संगीत की देवी लता मंगेश्कर के जन्मदिन पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ, बिहार के सौजन्य से ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देव कुमार लाल की अध्यक्षता एवं कायस्थ रत्न, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र
श्रीवास्तव और राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर की देखरेख में लता मंगेश्कर के जन्मदिन के अवसर पर ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ कार्यक्रम का आयोजन देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के सहयेाग से विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन से 28 सितंबर को शाम सात बजे से “फेसबुक लाइव” के द्वारा किया जा रहा है।
श्री लाल ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों में सुश्री नंदिता चक्रवर्ती, लक्खी रॉय, तुलिका शरण, बरनाली विश्वास, अंजू कुमारी, संपन्नता वरुण ,नीलम गुप्ता, रिद्धि शिखा फ्रॉम यूएस, नितेश रमण ,रवि रंजन प्रसाद कीबोर्ड प्लेयर है। बैंक ऑफ बड़ौदा, रामायण संस्था,रियल मीडिया फाउंडेशन, एवं दीदी जी फाउंडेशन की ओर से सभी कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है।
Add Comment