मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन सीजन 3 का पहला ऑडिशन संपन्न
पटना 02 दिसंबर मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन सीजन 03 का पटना ऑडिशन आज संपन्न हो गया। मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन सीजन 03 का पटना ऑडिशन बोरिंग रोड के कैफ हाइड आउट में किया गया।इस प्रतिभा हंट शो में बिहार के विभिन्न जिलों के 150 से अधिक मॉडलस ने हिस्सा लिया।शो के आयोजक अमन रंजन ने बताया कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी है यदि उन्हें उचित अवसर दिये जायें तो वह देश-विदेश में अपनी कामयाबी का परचम लहरा सकते हैं। मिस्टर एंड मिस पटना शायनिंग आइकॉन के जरिये वह उन्हीं छुपी हुयी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहे हैं।
अमन रंजन ने बताया कि इस बार मिस्टर एड मिस शाइनिंग आइकॉन शो अधिक भव्य होगा और विजेताओं को कई उपहार देकर सम्मानित दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शो के सफल ऑडिशन में मिस प्रिया सिन्हा, अविनाश रंजन और शाशवत कुमार
ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शो का ग्रांड फिनाले 19 जनवरी 2020 को
होगा।
Add Comment