बाबा खगेश्वरनाथ धाम मतलुपुर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
50 हजार से ऊपर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर/बंदरा : मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बंदरा प्रखंड के मतलुपुर स्तिथ अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा जिलें के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 50 हजार से ऊपर श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। अहले सुबह करीब 2 बजे से ही भक्तों का जमावड़ा बाबा के दरबार में जुटने लगा, जिसको नियंत्रित करने में स्वयंसेवकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में परेशानी न हो, इसलिए मंदिर न्यास समिति द्वारा समुचित व्यवस्था मुहैया कराई गयी।
मंदिर परिसर में राम नाम धून अष्टयाम, सत्यनारायण पूजा, मुंडन, उपनयन भी किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी आशुतोष कुमार एवं धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पियर थाना एवं हत्था ओपी की पुलिस के साथ स्वयंसेवक एवं महाशिवरात्रि मेला सहयोगी सेवा मित्र चुस्त-दुरुस्त दिखे। वही स्वास्थ व्यवस्था को लेकर बंदरा पीएचसी के डॉक्टर दीपक सिद्धार्थ अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे।
मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राजन झा ने बताया कि मन्नत पूर्ण होने पर खासकर महाशिवरात्रि के दिन यहाँ श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस मौके पर मंदिर न्यास समिति एवं महाशिवरात्रि मेला सहयोगी सेवा समिति के पारसनाथ त्रिवेदी, रामकुमार त्रिवेदी, रामसकल कुमार, रामदेव सहनी, सुरेश राय, झगरू राय, श्याम सहनी, रामनाथ सहनी, वीरेंद्र पासवान, पंडित राजन झा अनमोल झा, रत्नेश ठाकुर, राकेश त्रिवेदी, चंदन कुमार, दिलीप सहनी, सुखेन्द्र पासवान, जितेंद्र सहनी, पवन ठाकुर, रमेश प्रसाद, अशेसर राय, रंजीत ठाकुर सक्रिय भूमिका निभाया।
Add Comment