मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
विधायक जी का सपोर्ट मिला विजेता को
मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहली बार भारी विरोध का सामना करना पड़ा है.मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को लोगों का विरोध झेलना पड़ा है। एसकेएमसीएच पहुंचे नीतीश कुमार ने बच्चों का जायजा लेने के बाद डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक की है, जबकि अस्पताल में अपने बच्चों का इलाज कराने आए परिजनों ने बदइंतजामी को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की है।
कल्लू की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म ‘छलिया’ 12 जुलाई को होगी रिलीज़
हंगामे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही एसकेएमसीएच परिसर में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया था। बावजूद इसके नीतीश कुमार के पहुंचने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।सीएम नीतीश कुमार के एसकेएमसीएच दौरे के दौरान मीडिया को अस्पताल के अंदर कवरेज की इजाजत नहीं दी गई है।
Add Comment