Entertainment News

नाचे सारा इंडिया ऑनलाइन फिनाले में जबरदस्त फाइटर ने मारी बाजी

नाचे सारा इंडिया ऑनलाइन फिनाले में जबरदस्त फाइटर ने मारी बाजी

पटना 26 अप्रैल अप्रैल राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई एकादमी की ओर से ऑनलाइन डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जहां जबरदस्त फाइटर ने बाजी अपने नाम कर ली।

कोरोना वायरस महामारी के बीच एनएसआई की ओर से छात्रों के बीच ऑनलाइन डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें इंस्टीच्यूट के 35 बच्चों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन राउंड में 18 बच्चों का चयन किया गया। इसके बाद नौ‘नौ बच्चों की दो टीम बनायी गयी। जबरदस्त फाइटर के स्किपर के पिंटू इशान जबकि बिंदास राकर्स की स्किपर नंदिनी इशान थी।दोनो टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

इस कंपटीशन में जज की भूमिका में इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर शांदिल इशान , अनिल पॉल अन्नू , दीप श्रेष्ठ और क़ृष्ण किशोर रहे जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा।जबरदस्त फाइटर की टीम ने बाजी मारकर विजेता का ताज अपने नाम कर लिया। बेस्ट परफार्मेस ऑफ शो का खिताब माही को मिला। फिनाले में बेस्ट परफार्मेस का खिताब भी माही को दिया गया। बेस्ट परफार्मेस सोलो का पुरस्कार नंदिनी (प्रथम) , माही (द्वितीय) और तीसरे नंबर पर आर्यन राज रहे। इस कंपटीशन में स्पेशल गेसट के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल , विजेन्द्र सिंह आकांक्षा रहे वहीं प्रेम संथालिया ने कंपटीशन को होस्ट किया। शो के विजेताओं को सर्टिफिकेट और मोंमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा।एनएसआई डांस एकेडमी के निदेशक शांदिल इशान ने बताया कि इस कंपटीशन में हुयी आमदानी से दिनदिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक मदद दी जायेगी।