नयी दिशा परिवार ने 51 महिलाओं के लिये छठ पूजा आयोजन
पटना 02 नवंबर छठ पूजा के अवसर पर नई दिशा परिवार के द्वारा 51 महिलाओं का छठ व्रत का आयोजन गिराज उत्सव पैलेस में किया जा रहा है। नई दिशा परिवार के सचिव राजेश राज ने बताया कि 51 छठव्रतियों के सामूहिक छठव्रत में अन्य राज्यों और जिले की महिलाएं भी शामिल हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और तमिलनाडु जैसे राज्यों से छठव्रती पटना आकर सामूहिक छठपर्व में शामिल हुई हैं।यहां वैसी छठव्रतियों की मदद की जा रही है जो आर्थिक तंगी के कारण व्रत नहीं कर पातीं।
राजेश राज ने कहा कि महापर्व छठ पूजा नई दिशा परिवार की ओर पिछले 07 वर्षों से किया जा रहा है।संस्था के सभी सदस्य इस कार्य में तन-मन और धन से मदद करते हैं।नहाए खाए से लेकर अंत तक की सामग्री की व्यवस्था संस्था करती है। संस्था के संरक्षक राजेश बल्लभ ने कहा छठ आस्था का त्यौहार है खास कर हिंदुओं के लिए यह महान त्यौहार है इसमें हर समुदाय के लोग मदद और श्रद्धा करते हैं।
इस मौके पर बिहार नि:शक्त आयोग के आयुक्त शिवा जी कुमार, उपमहापौर सीता साहू, समाजसेवी राजेश बल्लभ, विक्रम सेठ, समेत कई लोगों ने सामूहिक छठपूजा में शामिल होकर छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया।
Add Comment