Entertainment News

Neelu Shankar Singh और Aayaj Khan, पड़ गये प्यार के चक्कर में, देखते हैं कि कब तक चलती है लव स्टोरी

नीलू शंकर सिंह और अयाज खान पड़ गये प्यार के चक्कर में, देखते हैं कि कब तक चलती है लव स्टोरी
नीलू शंकर सिंह और अयाज खान पड़ गये प्यार के चक्कर में, देखते हैं कि कब तक चलती है लव स्टोरी

नीलू शंकर सिंह और अयाज खान पड़ गये प्यार के चक्कर में, देखते हैं कि कब तक चलती है लव स्टोरी

भोजपुरी ऎक्ट्रेस नीलू शंकर सिंह अयाज खान के प्यार के चक्कर में पड़ गई हैं। वह दोनों साथ में काफी समय बिता रहे हैं और एक दूसरे को बेइंतेहा चाहने लगे हैं। अब देखते हैं कि यह लव स्टोरी कब तक चलती है। दोनों सितारों को बिहार के कैमूर भभुआ जिला के धरहरा गाँव में  रोमांटिक अंदाज़ में देखा गया। लेकिन ठहरिए यह मामला तो थोड़ा फिल्मी है, मगर असलियत से कम भी नहीं है। दरअसल यहां एक भोजपुरी फ़िल्म बेबसी की शूटिंग हो रही है और जहां दोनो अपनी इस फ़िल्म के रोमांटिक सीन दे रहे थे वहीं लोगों ने समझ लिया कि वे दोनों रियल कपल हैं।

गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म बेबसी में नीलू शंकर सिंह और अयाज खान की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। यह लव स्टोरी फिल्मी है मगर लोगो को रीयल लव स्टोरी का एहसास हुआ। प्यार, मोहब्बत, रोमांस और रोमांच से भरपूर फिल्म बेबसी में अयाज खान नीलू शंकर सिंह से बेइंतहा मोहब्बत करने लगते हैं। नतीजा यह निकलता है कि नीलू शंकर सिंह भी बेबस होकर अयाज खान के प्यार में पड़ जाती हैं। फिल्म बेबसी की शूटिंग के सेट पर भी जब रोमांटिक सीन उन दोनों कलाकार के बीच फिल्माया जाता है, तो कभी-कभी एक पल के लिए ऐसा लगता है कि जैसे वाकई दोनों एक दूसरे को सचमुच प्यार करते हैं। इतना ही नहीं ऑफ कैमरा भी अयाज और नीलू की केमिस्ट्री काफी शानदार है और रोमांटिक है। सेट पर रिहर्सल करते हुए ऑफ कैमरा भी रियल प्यार वाला चक्कर दिख ही जाता है। लोग बरबस ही कह उठते हैं कि वह देखो लव कपल बैठे गुफ्तगू कर रहे हैं और प्यार की पींगें बढ़ाने में मशगूल हो गए हैं।

इस बारे में नीलू शंकर सिंह ने कहा कि अयाज़ खान के साथ मेरी अच्छी ट्यूनिंग है। वह बड़े अच्छे को एक्टर हैं और हमारी ऑन स्क्रीन व ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है।आपको बता दें कि लेखक, निर्देशक चुनमुन पंडित के निर्देशन में बन रही फ़िल्म बेबसी की निर्मात्री निशा कुमारी हैं। इस रोमांटिक पारिवारिक फिल्‍म में अयाज़ खान, नीलू शंकर सिंह, जोया खान, पंकज मेहता, नीलम पांडेय, साहेब लालधारी मुख्‍य भूमिका में हैं। इस फिल्‍म  में एक्‍शन, इमोशन, डांस और रोमांस भरपूर है।