Entertainment News

निरहुआ खेसारीलाल के बाद अब Pawan Singh आइव एरा के साथ

निरहुआ खेसारीलाल के बाद अब पवन सिंह आइव एरा के साथ
निरहुआ खेसारीलाल के बाद अब पवन सिंह आइव एरा के साथ

निरहुआ खेसारीलाल के बाद अब पवन सिंह आइव एरा के साथ

भोजपुरी फ़िल्म जगत में धमाकेदार शुरुआत करने वाली फिल्म निर्माण कंपनी आइव एरा ने अपनी तीसरी फिल्म पावर स्टार पवन सिंह के साथ बनाने का फैसला किया है । इसी कड़ी में आइव एरा के कर्ता धर्ता अशोक प्रसाद अभिषेक ने पवन सिंह से मुलाकात की । इस मौके पर प्रसिद्ध कलाकार के के गोस्वामी और संजय वर्मा भी मौजूद थे । अशोक प्रसाद अभिषेक ने पहली मुलाकात में पवन सिंह को महंगी मोबाइल भी गिफ्ट किया और अपनी तीसरी फिल्म के लिए उन्हें अनुबंधित किया । आपको बता दें कि अशोक प्रसाद अभिषेक की पहली फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , दूसरी फिल्म में ट्रेंडिंग स्टार ख़ेसारी लाल यादव हैं । दोनों ही फिल्मों का प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है । प्री प्रोडक्शन का काम समाप्त होते ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी ।

मूलतः कोलकाता निवासी अशोक प्रसाद अभिषेक आई टी प्रोफेशनल है जिनका कारोबार लंदन से संचालित होता है । उन्होंने बताया कि मनोरंजन जगत के प्रति आकर्षण ने उन्हें फ़िल्म जगत में लाया जबकि भोजपुरी फ़िल्म जगत व्यवसाय के लिए अन्य फ़िल्म जगत की तुलना में सेफ है ।

आपको बता दें कि निरहुआ के शून्य से शिखर तक कि कहानी वाली फिल्म के निर्देशक संतोष मिश्रा है , फ़िल्म में आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी फ़िल्म जगत के हर वे कलाकार शामिल होंगे जो निरहुआ के निजी जीवन का हिस्सा है । अभिनेता से राजनेता नाम की यह फ़िल्म निरहुआ की बॉयोपिक होगी । खेसारी लाल अभिनीत फिल्म के निर्देशक लाल बाबु पंडित हैं , जिनके बाकी कलाकारों और तकनीशियनों का चयन किया जा रहा है । पावर स्टार पवन सिंह की फ़िल्म के निर्देशक के लिए जगदीश शर्मा के नाम की चर्चा है । पवन सिंह अभिनीत फिल्म की विषय वस्तु क्या होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है ।

बहरहाल , मात्र तीन महीने पहले भोजपुरी फ़िल्म जगत में उतरी आइव एरा के क्रिया कलापो से लग रहा है यह फ़िल्म निर्माण कंपनी भोजपुरी फ़िल्म जगत में लंबी पारी खेलने आई है ।