Entertainment News

निर्माता संदीप सिंह ने कहा देव आप विलेन नहीं वर्स्टाइल ऐक्टर हो

निर्माता संदीप सिंह ने कहा देव आप विलेन नहीं वर्स्टाइल ऐक्टर हो
निर्माता संदीप सिंह ने कहा देव आप विलेन नहीं वर्स्टाइल ऐक्टर हो

बी4यू के संदीप सिंह की पारखी नजर पर खरे उतरे देव सिंह

निर्माता संदीप सिंह ने कहा देव आप विलेन नहीं वर्स्टाइल ऐक्टर हो

देव सिंह के अनूठे किरदार वाली फिल्म “बैरी सिनुरवा” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 दिसम्बर को बी4यू भोजपुरी चैनल पर होगा

भोजपुरी सिनेमा में बहुत कम समय में एक्टर देव सिंह ने अपनी एक अलग सी पहचान कायम कर ली है। लोग उन्हें एक सशक्त विलेन के रुप में जानते हैं मगर अब वो पॉजिटिव रोल भी एक्सेप्ट करने लगे हैं। लगभग आधा दर्जन फिल्मे उनकी ऐसी आने वाली हैं जिनमे उनका किरदार एकदम सकारात्मक है। विलेन की इमेज से निकलने में मदद की है फिल्म “बैरी सिनुरवा” ने। मशहूर टीवी चैनल बी4यू के संदीप सिंह की पारखी नजर पर देव सिंह खरे उतरे। संदीप सिंह ने कहा देव आप एक विलेन नहीं एक कलाकार हो और कलाकार किसी भी रंग में रंग सकता है। उसी का नतीजा है कि जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो देव सिंह का यह रूप देखकर दर्शक, फिल्म समीक्षक, निर्माता निर्देशक सब हैरान रह गए। इसके बाद तो उनके पास सकारात्मक किरदारों के भी खूब ऑफर आने लगे।

तो आखिरकार इंतेज़ार खत्म हुआ, संदीप सिंह प्रस्तुत फिल्म बैरी सिनुरवा का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 दिसम्बर को शाम सात बजे और 27 दिसम्बर को दोपहर एक बजे बी4यू भोजपुरी चैनल पर होने जा रहा है। देव सिंह ने इस फिल्म को अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों से देखने का अनुरोध क़िया है।  देव सिंह एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी पहचान एक विलेन के तौर पर बनाई और अब अपनी इस इमेज से बिल्कुल अलग हटकर बैरी सिनुरवा में एक मंदबुद्धि इंसान के किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म के ट्रेलर में भी देव सिंह के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी और अब तो आप पूरी फिल्म देख सकते हैं। आपको उनके किरदार से प्यार हो जाएगा। देव सिंह एक ऐसे अभिनेता हैं जो किसी भी तरह के किरदार में पूरी तरह से फिट बैठ जाते हैं।

देव सिंह कहते हैं “मैं ये वादा नहीं बल्कि दावा करता हूं कि मेरा का किरदार आपके जेहन में बैठ जाएगा। आपको इस कैरेक्टर से हमदर्दी हो जाएगी।”
देव सिंह का कहना है कि उनका एक ही धेय एक ही उद्देश्य होता है कि वह जो भी करें, उसमे अपना हंड्रेड परसेंट दें। कामचाहे उनका रोल जैसा भी हो। जहां एक तरफ उन्होंने फिल्म कसम पैदा करने वाली की 2 में अपनी उम्र से ज़्यादा का किरदार क़िया है, वहीं बैरी सिनूरवा में उन्होंने एक मंद बुद्धि का किरदार क़िया है। फिल्म “नाम बदनाम” में एक कॉमिक इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। प्रमोद शास्त्री की फिल्म “प्यार तो होना ही था” मेे उनका लुक डिफरेंट है, अभी तो उस फिल्म का अपना लुक उन्होंने रिवील नहीं किया है। फिलहाल काफी फिल्मों में पॉजिटिव रोल कर रहे हैं। इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्शन फिल्मे कम बन रही हैं, इसलिए अच्छे ऐक्टर्स के लिए जगह खाली है।

संदीप सिंह की ही एक और फिल्म चन्दन प्रणय गुंजा में देव सिंह यश कुमार के बड़े भाई का किरदार निभा रहे हैं। संदीप सिंह की यह फिल्म परिवारिक और संस्कृति से जुड़ी है।  इसके निर्देशक नीलाभ तिवारी हैं।  देव सिंह जल्द ही हिंदी फिल्मों में भी नजर आएंगे। देव सिंह साउथ की फिल्मे भी करना चाहते हैं।  हमेशा चैलेंजिंग रोल और चूज़ी किरदार करना चाहते हैं देव सिंह। वह कहते हैं “रोज़ व्यस्त रहना ऐक्टर की पहचान नहीं है बल्कि अच्छी फिल्मे करना ही ऐक्टर की पहचान होती है।” देव सिंह अपनी धर्मपत्नी का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने जीवन के उतार चढ़ाव में भरपूर साथ दिया। देव सिंह की यह लाईन फेवरेट है “अपनी जरूरत कम है इसलिए ज़मीर में दम है।”

देव सिंह ने आगे कहा कि सबसे पहले अवधेश मिश्रा जी ने मुझे पर विश्वास किया था और उनके विश्वास पर वे खरे उतरे। उनकी निर्देशित फिल्म जुगनू में भी मेरा किरदार बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने बताया कि अवधेश जी उनके लिए हमेशा खड़े होते हैं। अवधेश मिश्रा के सपने को पूरा करना भी उनका ध्येय है। लेकिन फिलहाल उनकी चर्चा फिल्म बैरी सिनुरवा में एक मंदबुद्धि इन्सान के किरदार की वजह से हो रही है। बी4यू भोजपुरी और निलाभ तिवारी की इस भोजपुरी फ़िल्म बैरी सेनुरवा में देव सिंह आदित्य ओझा और काजल यादव के साथ अपने अभिनय का जादू दिखाते नजर आए। शुभम तिवारी की फिल्म ‘जुग जुग जिया हो ललनवा’ में भी वह एक पॉजिटिव भूमिका में दिखाई दिए थे।
देव सिंह मानते हैं कि “मैं एक कलाकार हूँ और मुझे लगता है कि किसी आर्टिस्ट को किसी एक इमेज में कैद होकर नहीं रहना चाहिए. मैंने हार्ड कोर विलेन का रोल किया है तो बैरी सिनुरवा में मैंने एक मंदबुद्धि इन्सान का किरदार निभाया है। …