Entertainment News

एनएसआई फिल्म एकाडमी की शुरूआत कलाकारों को मिलेगा सही मंच : शांदिल इशान

एनएसआई फिल्म एकाडमी की शुरूआत कलाकारों को मिलेगा सही मंच : शांदिल इशान

पटना 03 मार्च एनएसआई डांस अकादमी के डायरेक्टर शांदिल इशान का कहना है कि एएसआई फिल्म एकाडमी कलाकारों को सही मंच दिलायेगा। एनएसआई फिल्म एकाडमी का भव्‍य उदृघाटन आज राजधानी पटना में मीठापुर स्थित एनएसआई एकाडमी में धूमधाम के साथ किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कला एंव संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि एनएसआई फिल्म एकाडमी खोले जाने से बिहार के कलाकारों को काफी लाभ मिलेगा।बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है उन्हें बेहतर मंच देने की जरूरत है। बिहार में इस तरह के फिल्म इंस्ट्रीच्यूट की स्थापना से आने वाले समय में यहां के कलाकार भी अपना परचम बॉलीवुड में लहरा सकते हैं। एनएसआई के डायरेक्टर शांदिल इशान ने बताया कि फिल्म एकाडमी खोले जाने का मकसद बिहार के कलाकारों को सही मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि एनएसआई फिल्म एकाडमी खोले जाने से अब बिहार के कलाकारों को मॉडलिंग या अभिनय के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिय दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नही होगी।यहां लोगों को एक्टिंग ,मॉडलिंग ,डांस ,डबिंग ,कोरियोग्राफी ,कैमरा वर्क समेत कई तरह के कोर्स उपलब्ध किये जा रहे हैं।यदि कोई कलाकार बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वह उनके इंस्टीच्यूट में ज्वॉइन कर सकता हैं।हम आपको ट्रेंड ही नहीं करेंगे बल्कि आपकी योग्यता के आधार पर आपको मौका भी दिलवायेंगे!

शांदिल इशान ने कहा कि एकाडमी में 35 बच्चों के बैच रहेंगे। इनमें वैसे 15 बच्चों को स्कॉलरशिप दी जायेगी और उनसे कोई फीस नही ली जायेगी। उन्होंने बताया कि बिहार के कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए हमने इस एकाडमी की शुरूआत की है। हमारा मकसद है पटना समेत णपूरे राज्‍य भर की प्रतिभाओं को तराश कर कला के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करना है। इस अवसर पर शार्ट फिल्म वेजेन्स का मूर्हूत किया गया। इस अवसर पर दीप श्रेष्ठ, प्रवीण सप्पू, रवि मिश्रा,राजू श्रीवास्तव, संजय कुशवाहा,राजन सिन्हा, रविंद्र कुमार, अनुराग समरूप समेत कई लोग उपस्थित थे1