एनएसआई डांस अकादेमी में प्रतिभागियों ने मचाई धूम
पटना 05 मई राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी में कोरियोग्राफी डांस कंपटीशन में प्रतिभागियो ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया।
एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान की ओर से इंस्टीच्यूट में डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें 09 गुप के 55 से अधिक बच्चों ने शिरकत की और अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। कंपटीशन अलग-अलग वर्ग के लिये किया गया जिसमें सालसा पेयर , बॉलीवुड डांस , परफार्मर ऑफ द डे ,बेस्ट कोरियागाफी आदि शामिल हैं। जज के तौर पर शांदिल इशान के अलावा जाने माने अभिनेता और निर्देशक श्री दीपक श्रेष्ठ , किशु राहुल ,विक्रम राजपूत ,राहुल ,पवन राठौर और पिंटू इशान ,मौजूद थे जिन्होंने प्रतिभाओं की प्रतिभा को परखा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सालसा और पाश्चात्य संगीत से लेकर बॉलीवुड डांस के जरिये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सालसा बेस्ट पेयर का अवार्ड नंदिनी और तेजस ने जीता जबकि दूसरे नंबर पर माही और अमिताभ् रहे। बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड दक्ष और छवि ने अपने नाम किया। परफार्मर ऑफ द डे विराट और दक्ष बने। बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार उषा जबकि बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दक्ष को मिला। आयुषी और शिवा को भी उनके बेहतरीन डांस के लिये सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ गायिकी का खिताब आभास ,माही ,काजल और नंदिनी ने अपने नाम किया। कार्यकम के अंत में शांदिल इसान ने सालसा डांस के जरिये लोगों को दिल जीत लिया।
शांदिल इशान ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके इंस्टीच्यूट के बच्चो ने खुद गानो को कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने कहा कि डांसर और कोरियोग्राफी दोनो एक दूसरे के पूरक होते हैं। डांसर को निखारने में कोरियोग्राफर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। सरोज खान तभी मशहूर हुयी जब उन्हें माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी बेहतरीन डांसर मिली वहीं गणेश आर्चाय को भी गोविंदा जैसे अच्छे डांसर मिलने से ही पहचान बनी। शांदिल इशान और सिंगिंग गुरू लक्ष्मी मिश्रा ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी।
Add Comment