एनएसआई डांस अकादेमी में धूमधाम से मना क्रिसमस डे ,प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
पटना 26 दिसंबर राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया।
एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान की ओर से इंस्टीच्यूट में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस डे की बधाई और शुभकामना दी। इंस्टीच्यूट में इस अवसर पर डांस कंपटीशन का आयोजन किया
गया जिसमें इंस्टीच्यूट के 50 से अधिक बच्चों ने शिरकत की और अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया।यह कंपटीशन पुराने गानों की थीम पर आधारित था जिसमें सोलो , डुएट ,आदि शामिल हैं। जज के तौर पर शांदिल इशान के अलावा जाने माने अभिनेता श्री दीप श्रेष्ठ शामिल थे। मुख्य अतिथि के तौर पर अभिनेता किशू राहुल ,रवि मिश्रा ,फिल्मकार रवीन्द्र कुमार ,गीतकार अनिल कुमार मिश्रा, प्रेम संथालिया ,राजू श्रीवास्तव मौजूद थे।
डांस कंपटीशन के मुख्य आकर्षण अमिताभ रहे जिन्हें परफर्मेस ऑफ द डे का खिताब मिला। वर्ष 2019 के लिये प्रतिष्ठत सम्मान ‘इशान’ से नंदिनी अंलकृत की गयी। शांदिल इशान ने बताया कि इशान सम्मान अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है और इस सम्मान से अबतक जिन लोगों को नवाजा गया है उन्होंने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। डयूट डांस जूनियर में सन्नी और आदर्श पहले और दूसरे नंबर पर रहे। आयुषी को बेस्ट बेस्ट एक्सप्रेसन का खिताब दिया गया।इसी तरह सोलो डांस में तेजस राय विनर जबकि छवि सेकेंड रही। डिपिंग जूनियर सनी जबकि बेसिक जूनियर मानव बने। कायक्रम के दौरान सभी विजेताओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ग
Add Comment