पटना 10 जनवरी बिहार की राजधानी पटना में एनएसआई वीडियो अवार्ड का आयोजन17 मार्च को किया जायेगा।
भोजपुरी सिनेमा के जाने माने फिल्मकार-कोरियोग्राफर और डांसइंस्टीच्यूट एनएसआई डांस एकेदमी के निदेशक शांदिल इशान आगामी 17 मार्च कोपटना मे एनएसआई वीडियो अवार्ड का आयोजन करने जा रहे हैं।
शांदिल इशानवर्ष 2004 से एनएसआई वीडियो अवार्ड का आयोजन कर रहे हैं। यह अवार्डभोजपुरी सिनेमा में उनके कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालेलोगो को दिया जाता है। इनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- अभिनेत्री ,कोरियोग्राफर, पार्श्वगायक , कैमरामैन समेत अन्य शामिल है।
शांदिल इशान ने बताया कि भोजपुरी की अपनी भाषा और संस्कृति मिठासहै और फिल्म इसी को ध्यान में रखकर बनायी जाती रही है। लोगों का मानना हैकि भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता हावी हो गयी है लेकिन आज भी साफ सुथरी औरपारिवारिक फिल्में बनायी जा रही है। भोजपुरी सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ कामकरने वाले बिहार और झारखंड के कलाकार और टेक्नीशियन को एनएसआई अवार्डदिया जायेगा।
इसके लिये अलग-अलग वर्गा में नामांकन प्रक्रिया आगामी 15जनवरी से शुरू होगी और 05 फरवरी तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि एनएसआई अवार्ड से अब तक कुणाल सिंह , मोहन जी प्रसाद,विजय खरे ,विनय बिहारी,शारदा सिन्हा , राजेश गुप्ता , दीप श्रेष्ठ ,छोटु छलिया , देवी , रंजीत कुमार ,राजू सोनी , मिस्टर डब्लू , अंजलीभारद्वाज ,अनिल मिश्रा ,संजय भूषण पटियाला , सुप्रिया समेत कई अन्य को सम्मानित किया जा चुका है।
… [Trackback]
[…] Find More Information here to that Topic: bhojpurimedia.net/nsi-ka-video-award-samaroh-17-march-ko/ […]