News

Orkid Petals Play school का 8वां वार्षिक उत्सव मनाया गया।

Orkid Petals Play school celebrated its 8th Annual Day.
Orkid Petals Play school celebrated its 8th Annual Day.

आर्किड पेटल्स प्ले स्कूल का 8वां वार्षिक उत्सव मनाया गया।


तृषा मिश्रा एवं अक्षिता सिन्हा सर्वांगीण प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत

पटना, राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में आर्किड पेटल्स प्ले स्कूल Orkid Petals Play school की बोरिग रोड का 8वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। नन्हे बच्चों ने गणेश वंदन योग एवं सूर्य नमस्कार द्वारा अभ्यागतों का स्वागत किया और स्कूल के निदेशकों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों की प्रस्तुतियों में प्रमुख थी सलाम नमस्ते। इसके द्वारा देश में प्रचलित विभिन्न अभिवादनों को दर्शाया गया, इसमें लक्ष्य, पोद्दार, आयांश, अमबष्ठ, सानया, आदिराय सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया। मेरा परिवार कार्यक्रम में समर, गोविंद, वीर प्रताप, तथा अन्य बच्चों ने अपनी टीचर के साथ ठुमके लगाये। पूरे कार्यकम का आकर्षण था साउंड ऑफ नेशन, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो के संगीत का मंचन तैयार किया गया था। जैसे बंगाली, कश्मीरी,गुजराती,पंजाबी, मराठी आदि। नानी तेरी मोरनी के नृत्य में मोर बनकर आये गीत, ईशा, श्रृजा, अनाया और नियारा ने राष्ट्रीय पशु बाघ के रूप में अर्णव, शिवाय, वेदांश, दिविज और आयान ने भाग लिया।

बच्चों ने अनेकता में एकता की कहानी हाथी और उसके मित्र की लघुनाटिका प्रस्तुत की। बच्चों का संवाद कौशल अदभुत था। 150 से अधिक बच्चाों ने रंग बिरंगे पोशाकों में रंगमंच पर रोचक और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्हे बच्चों ने विविध प्रसंग द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यकम जैसे साउंड ऑफ नेशन, नंबर जीरो आर्यभट्ट को श्रद्धांजली, मनपसंद गाना इचक दाना आदि का मंचन किया। बच्चों का अभिनय स्तबध करने वाला था। 2-6 साल के बच्चों ने अपनी भोली भाली अदाओं और आत्मविश्वास से सभी अभिवाहकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बार बार सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा।

श्रीमती गरिमा धरणीचरका एवं श्री उद्वेक विकम धरणीचरका ने बताया कि इस स्कूल की शिक्षा पद्दिति की विशेषता है कि बच्चे हंसते खेलते वातावरण में शिक्षा प्राप्त करें तथा बच्चों के मन में परिवार , समाज एवं राष्ट्र के प्रति उच्च चारित्रिक मूल्यों की स्थापना की जा सके ताकि वे भावी जीवन में आने वाले चुनौतियों का मुकाबला साहस और धैर्य से कर सके।श्री उद्वेक विकम धरणीचरका ने अतिथियों, अभिवाहकों, बच्चों और प्रेस को धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment