Entertainment News

OTT रिव्यू फायर फ्लाईज-पार्थ और जुगनू:जादुई दुनिया के थीम पर बेस्ड है स्टोरी, शो में किया गया है बेहतरीन VFX का इस्तेमाल

OTT Review Fireflies - Parth and Jugnu: The story is based on the theme of the magical world, the best VFX has been used in the show
OTT Review Fireflies - Parth and Jugnu: The story is based on the theme of the magical world, the best VFX has been used in the show

OTT रिव्यू फायर फ्लाईज-पार्थ और जुगनू:जादुई दुनिया के थीम पर बेस्ड है स्टोरी, शो में किया गया है बेहतरीन VFX का इस्तेमाल

कलाकार – प्रियांशु चटर्जी, मीत मुखी, एकम बिंजवे, मधु शाह, ल्यूक केन्नी, अक्षत सिंह, जोया अफरोज, वरुण कपूर
डायरेक्टर – हेमंत गाबा
रेटिंग – 4.5/5

हाल ही में ZEE5 के नए शो ‘फायर फ्लाईज – पार्थ और जुगनू’ हुआ। पहले एपिसोड के आते ही शो लोगों के बीच काफी पॉपुलार हो चुका है। ये शो लगातार एक जैसे टॉपिक्स पर बनने वाले शोज से काफी अलग है। ‘फायर फ्लाईज – पार्थ और जुगनू’ जादुई दुनिया पर बेस्ड एक फैंटसी शो है।

अगर आप जादू की दुनिया में खोकर कुछ वक्त के लिए अपनी सारी परेशानिया भूलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ‘फायर फ्लाईज – पार्थ और जुगनू’ जरूर देखना चाहिए।

जादुई दुनिया करती है 14 साल के पार्थ की मदद

शो की स्टोरी एक 14 साल के बच्चे पार्थ की है। पार्थ नौवीं क्लास में फेल हो जाता है और इस वजह से काफी मायूस रहता है। इसी बीच उसकी मुलाकात जुगनू से होती है जो भीम मुख्तेश्वर के जंगलो में रहता है। जुगनू पार्थ को एक काल्पनिक दुनिया में लेकर जाता है जहां दोनों मिलकर काफी रहस्यमय बातों का खुलासा करते हैं।

VFX बनाता है शो को और भी मजेदार
इस शो की कहानी भी एक आम परिवार की है। इस वजह से ऑडियंस इससे रिलेट कर पा रही है। शो को देखकर ऐसा लगता है की हम मोशन पिक्चर में नानी-दादी की कहानियां देख रहे हैं। शो में VFX का भी बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। ये ऑडियंस को जादुई दुनिया में ले जाने में कारगर है। ये शो एक कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर है।

हेमंत गाबा हैं शो के डायरेक्टर
आलोक शर्मा ने शो की स्क्रिप्ट लिखी है। वहीं फेमस ऑथर और मैथोलॉजिस्ट देवदत्त पटनाइक शो के स्क्रिप्ट कंसलटेंट हैं। शो में मीत मुखी, एकम बिंजवे, मधु शाह, प्रियांशु चटर्जी, ल्यूक केन्नी, अक्षत सिंह, जोया अफरोज, वरुण कपूर, हर्षित भोजवानी, अनाया शिवन, रीवा अरोरा, राहुल सिंह और हितेश दवे मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

हर एपिसोड में छुपा है एक मैसेज
पार्थ और जुगनू की दोस्ती शो को और भी खास बनाती है। इसके साथ साथ मेकर्स ने कहानी में लोक साहित्य का भी इस्तेमाल किया है और हर एपिसोड के माध्यम से ऑडियंस को एक मैसेज देने की कोशिश की है। शो के ट्विस्ट और टर्न आने वाले एपिसोड में पूरी तरह से नजर आएंगे।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment