Entertainment News

पवन सिंह का गाना 10 मिलियन किया पार

पवन सिंह का गाना 10 मिलियन किया पार

 

भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह के शानदार गानों का उनके फैंस व उन्हें चाहने वालों को एवं संगीत प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनका जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो रिलीज होते ही वायरल हो जाता है। अभी हाल ही में उनका नया गाना मधुर अंदाज में गाया हुआ दुगो रख ले बानी यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को एसआरके म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

 

यह गाना देखते ही देखते 10 मिलियन से अधिक व्यूज यूट्यूब पर पार कर चुका है। एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत दूगो रखले बानी गाने में पवन सिंह के साथ स्वर में स्वर मिलाया हैं पार्श्व गायिका प्रियंका सिंह ने। इस गाने में पवन सिंह और प्रियंका सिंह की तुकबंदी सुनते ही बनती है और उनका नोक झोक गाने में सुनने में बड़ा प्यारा लगता है। इस गाने को लिखा है प्रकाश बारूद ने। कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा बसही ने। गाने की परिकल्पना दीपक सिंह ने किया है और डिजिटल प्रमोटर अमित सिंह, समर मोदी हैं। फिलहाल इस गाने का अभी सिर्फ ऑडियो ही आया है जोकि काफी धूम मचा रहा है।