News

सुपर वीमेन के रूप में नागराज के साथ पायस पंडित 

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH सुपर वीमेन के रूप में नागराज के साथ पायस पंडित  भोजपुरी सिनेमा जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में एक और नाम शुमार हो गया है, जिनका नाम है पायस पंडित। जी हाँ, अपनी मनमोहक चंचल-शोख़ अदाओं से युवा दिलों की धड़कनों में अपनी मुकम्मल स्थान बनाने जा रहीं पायस पंडित शीघ्र ही […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
सुपर वीमेन के रूप में नागराज के साथ पायस पंडित 
भोजपुरी सिनेमा जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में एक और नाम शुमार हो गया है, जिनका नाम है पायस पंडित। जी हाँ, अपनी मनमोहक चंचल-शोख़ अदाओं से युवा दिलों की धड़कनों में अपनी मुकम्मल स्थान बनाने जा रहीं पायस पंडित शीघ्र ही रिलीज होने जा रही भोजपुरी फिल्म नागराज में एक्शन आइकॉन यश कुमार के साथ सुपर वीमेन के अवतार में नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म में पायस पंडित का किरदार काफी रोमांचक है, जो दर्शकों को काफी पसंद आनेवाला है। उम्मीद है कि दर्शक पायस पंडित के अभिनय को बहुत पसंद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फिल्म नागराज के निर्माता दीपक शाह और निर्देशक दिनेश यादव हैं। इस फिल्म में यश कुमार के साथ हॉटकेक अंजना सिंह और नवोदित पायस पंडित की तिकड़ी  दर्शकों के लिए बहुत रोमांचित होगा। साथ ही सुशील सिंह का नया अवतार भी दर्शकों को रोमांच से भर देगा।
गौरतलब है कि नागराज के बाद भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के साथ पायस की आगामी फिल्म ‘लोहा पंडित’ भी रिलीज होने वाली है।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment