Development News

पीएफसी ने राजधानी पटना में खोला पांचवा ब्रांच

पीएफसी ने राजधानी पटना में खोला पांचवा ब्रांच

पटना 12 नवंबर राजधानी पटना के फ्रेजर रोड के हेम प्लाजा में पटना फ्राइड चिकेन (पीएफसी) का पांचवा ब्राच खुला। पीएफसी के निदेशक मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पीएफीसी का पहला ब्राच भिखनापहाड़ी में खोला गया था। इसके बाद बोरिंग कनाल रोड, कंकड़बाग और पटना सिटी में ब्रांच खोले गये।पीएफसी के बनाये जायकेदार व्यंजनों का लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया।इसी को देखते हुये पीएफसी का पांचवा ब्राच अब फ्रेजर रोड में खोला गया है।

मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पीएफसी में लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुये जायकेदार व्यंजन तैयार किये जाते हैं।इसके लिये कुशल एवं अनुभवी कारीगरों की नियुक्ति की गयी है। हमारे यहां नानवेज के अलावा वेज व्यंजन भी उपलब्ध हैं।हमारी कोशिश है कि जल्द ही राजधानी पटना के कई इलाकों के पीएफसी का ब्राच खोला जाये। इस अवसर पर पीएफसी के पार्टनर मासूम ,इमरान और साकिब भी उपस्थित थे।