News

फल-फूल और अक्षत से हुआ बाबा का महाश्रृंगार

फल-फूल और अक्षत से हुआ बाबा का महाश्रृंगार
फल-फूल और अक्षत से हुआ बाबा का महाश्रृंगार

फल-फूल और अक्षत से हुआ बाबा का महाश्रृंगार

मुजफ्फरपुर/बंदरा : प्रखंड के मतलुपुर में अवस्थित अति प्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन के चौथी सोमवारी पर बाबा खगेश्वरनाथ का फल-फूल व अक्षत से भव्य महाश्रृंगार किया गया। इसके पूर्व मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राजन झा ने जल, गंगाजल व पंचामृत से बाबा का अभिषेक कराया। तत्पश्चात मंत्रोचारण के साथ जनेऊ, अक्षत, भस्म, चंदन, बेलपत्र, धतूरा एवं भांग से बाबा की पूजा-अर्चना की गई। सौ किलो चावल व नाना प्रकार के फल-फूलों से महाश्रृंगार कर बाबा की महाआरती की गयी।

इस दौरान उपस्तिथ पंडा समाज ने वैश्विक महामारी कोरोना के साथ मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के प्रति महादेव से विनम्र आग्रह करते हुए जल्द से जल्द इस आपदा से छुटकारा को लेकर प्रार्थना की। मौके पर राजन झा, गणेश झा, आशीष रंजन निक्की, परशुराम झा, प्रशांत कुमार, अजीत कुमार, प्रकाश कुमार, विकास कुमार, लक्की कुमार, मोहन कुमार, अजित कुमार, रामलाल आदि मौजूद थे