पूनम और गौरव व्यस्त हैं रांची में
सिनेतारिका पूनम दूबे पिछले दिनों नेपाल की हसीन वादियों में शूटिंग करने के बाद अब झारखंड के रांची की रमणीय स्थलों पर गौरव झा संग विचरण कर रही हैं। जी हाँ, सोहम फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म हिम्मत की शूटिंग इन दिनों पतरातू डैम एवं आसपास के इलाकों में चल रही है। फ़िल्म के नायक गौरव झा हैं और नायिका पूनम दूबे हैं। बड़े ही प्रसन्न मन से वे दोनों शूटिंग का लुत्फ़ उठा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनकी युगलबंदी देखते ही बनती है।
साथ ही कोई भी सीन चाहे वह एक्शन या स्टंट हो, रोमांस हो, डांस हो, पूनम इतनी कुशलता पूर्वक करती हैं कि सेट पर पूरी यूनिट उनके हिम्मत की दांद देती है, यही कारण है कि गौरव झा भी उनके कायल हो गए हैं। फिल्म के निर्माता राजेश कुमार वर्मा हैं जबकि फिल्म के लेखक एवं निर्देशक मनोज नारायण हैं। एसोसिएट डायरेक्टर चंद्र भंडारी, कैमरामैन रामसरन उप्रेती, फाइट मास्टर रोशन श्रेष्ठ हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में गौरव झा, पूनम दूबे, मनोज नारायण, अयाज खान, निशा सिंह, धर्मेंद्र, धर्म शांतनु सिंह, अमृत कुमार, बबलू सिंह, शीतल सिन्हा, ऋतु इत्यादि हैं।
Add Comment