Entertainment News

पूनम दूबे ने किया श्री पशुपतिनाथ का दर्शन

पूनम दूबे ने किया श्री पशुपतिनाथ का दर्शन
पूनम दूबे ने किया श्री पशुपतिनाथ का दर्शन
पूनम दूबे ने किया श्री पशुपतिनाथ का दर्शन
सिनेतारिका पूनम दूबे ने पिछले दिनों नेपाल की पवन धरती पर पशुपतिनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की हैं। उन्होंने श्री पशुपतिनाथ से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति के लिए प्रार्थना की और अपने कामयाबी भरे कॅरियर के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। पशुपतिनाथ की कृपा हमेशा उन पर बनी रहे, इसके लिए उन्होंने अर्चना की।
गौरतलब है कि पूनम दूबे इन दिनों नेपाल की हसीन वादियों में काफी वक्त गुजार रही हैं। क्योंकि वे नेपाल के मनोरम स्थलों पर भोजपुरी फिल्म हिम्मत की शूटिंग कर रही हैं। इस फ़िल्म के उनके नायक गौरव झा हैं।
फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनकी युगलबंदी देखते ही बन रही है। साथ ही कोई भी सीन चाहे वह एक्शन या स्टंट हो, रोमांस हो, डांस हो, पूनम इतनी कुशलता पूर्वक करती हैं कि सेट पर पूरी यूनिट उनके हिम्मत की दांद देती है। सोहम प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म हिम्मत के निर्माता राजेश वर्मा हैं। निर्देशक मनोज नारायण हैं।