News

प्रदीप पांडेय चिंटू की दो फिल्मो का शानदार लॉन्चिग

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH प्रदीप पांडेय चिंटू की दो फिल्मो का शानदार लॉन्चिग   भोजपुरी फिल्मों में बड़ी ही कम उम्र में सुपरस्टार के पद्धति हासिल करने वाले दर्शको को लाडले अभिनेता प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू की पिछले दिनों दो फिल्मो का शानदार लॉन्चिंग मुम्बई में किया गया।पहली फ़िल्म  का  नाम नमस्ते लंदन है तो […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

प्रदीप पांडेय चिंटू की दो फिल्मो का शानदार लॉन्चिग
  भोजपुरी फिल्मों में बड़ी ही कम उम्र में सुपरस्टार के पद्धति हासिल करने वाले दर्शको को लाडले अभिनेता प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू की पिछले दिनों दो फिल्मो का शानदार लॉन्चिंग मुम्बई में किया गया।पहली फ़िल्म  का  नाम नमस्ते लंदन है तो दूसरी फिल्म प्रेम गीत है।नमस्ते लंदन के निर्देशक चंद्रकांत और प्रेम गीत के निर्देशक अजय कुमार झा है।दोनों फ़िल्म के टाईटल  जितनी आकर्षक है उस हिसाब से लग लग रहा है फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू एक दम नये व दमदार लुक में दिखेंगे बरहाल फ़िल्म में उनकी क्या भूमिका है जिसका का खुलासा वो अभी नही किया है।
गैरतलब की बात यह है दोनों फिल्मो  की शूटिंग  लंदन में की जायेगी।सोनू खत्री निर्मित इस फ़िल्म को लेकर चिंटू बेहद उत्साहित है,फिलहाल चिन्टू इनदिनों अपनी नई फिल्म”जीना तेरी गली में का  सिक्वल   पार्ट 2 की शूटिंग लखनऊ में कर रहे है।बताते चले कि उनकी बादशाहत यह कि इस वर्ष की  पहली रिलीज फ़िल्म” माई रे हमरा उहे लड़की चाही” बिहार के एक सिनेमाघरो में 50 दिन पूरे कर बॉक्स ऑफिस पर नया कृतिमान स्थापित कर लिया है।