प्रदीप पांडेय चिंटू ने शुरू की “ओम” की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मों के युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू इन दिनों हर तरह के प्लेटफार्म छाये हुए चाहे वह अभिनय का मामला हो या टीआरपी हिट करने का मामला हो।चिंटू की फिल्मी लाईनअप इतना तगड़ा है कि उनके पास फिल्म निर्माताओ को उनके फ़िल्म के लिए देने के लिए डेट नही तक है ।उसी कड़ी में उन्होंने उत्तर प्रदेश बुद्ध की धाम में अपनी नई महत्वकांक्षी भोजपुरी फ़िल्म “ओम “की शूटिंग शुरू कर लिया है।इस फ़िल्म के निर्देशक सुनील मांझी है।फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू दमदार लुक में नज़र आने वाले है।इस फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर के अनुसार “ओम “एक हिस्टोरिकल बेस्ड फ़िल्म होगा जिसकी कहानियो में हद तक नयापन होगा।ओम टाईटल अपनेआप मे एक यूएसपी है।जिसकी एक एक सीन दर्शको को ध्यान में रखकर बनाया गया है ।
वही फ़िल्म के निर्देशक सुनील मांझी कहते है कि मैं प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पहली बार निर्देशन कर रहा हूँ।इसके पहले हमने कल्लू के लेकर फ़िल्म” दिलवर” बनाई थी।उम्मीद करता हूँ कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।
वही प्रदीप पांडेय चिंटू कहते है कि कुशीनगर फ़िल्म शूटिंग के ले लिए लक्की जगह है यहाँ शूटिंग करना मतलब फ़िल्म हिट है।वैसे भी फ़िल्म का स्टोरी इतना लाजबाब है की फ़िल्म भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले प्रेमियो को बेहद पसंद आ सकती है।
Add Comment